मौलाना फजलुर रहमान ने कहा : इमरान के कुर्सी छोड़ने तक संघर्ष जारी रहेगा

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कट्टरपंथी नेता मौलाना फजलुर रहमान ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने कुर्सी नहीं छोड़ी तो वो पूरा पाकिस्तान बंद करा देंगे| गौरतलब है कि जमीयत उलेमा ए- इस्लाम फजल के नेता मौलाना फजलुर रहमान द्वारा इमरान खान को कुर्सी छोड़ने के लिए दिया गया अल्टीमेटम रविवार रात को खत्म हो गया है| 31 अक्टूबर से इस्लामाबाद में आजादी मार्च में शामिल हजारों प्रदर्शनकारी लगातार जमे हुए हैं| एक ओर जहां मौलाना फजलुर रहमान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान के इस्तीफे के बाद नये सिरे से चुनाव कराने और नेशनल रेकन्सिलिएशन आर्डिनेंस पर अड़े हुए हैं, वहीं सरकार ने इन मांगों को खारिज कर दिया है|

फजलुर रहमान ने आजादी मार्च में शामिल प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक आजादी मार्च अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब नहीं होता है| तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा| मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि अभी तो सिर्फ इस्लामाबाद में लॉक डाउन है, लेकिन अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे हम पूरा मुल्क बंद करा देंगे| उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष तबतक जारी रहेगा जबतक इमरान खान सत्ता से बाहर नहीं हो जाते|

फजलुर रहमान ने कहा कि उनके पास अभी भी प्लान-B और C बाकी है और सोमवार को विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर वे तय करेंगे कि उन्हें इस्लामाबाद में ही प्रदर्शन करना है या फिर देश के दूसरे शहरों में भी प्रदर्शन को ले जाना है| इससे इमरान सरकार पर दबाव और भी बढ़ गया है| इस बीच इमरान सरकार ने कहा है कि इन मांगों को खारिज कर दिया है| पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खटक ने कहा कि फजलुर भड़काऊ भाषण दे रहे हैं और बगावत को उकसा रहे हैं| मौलाना ने इमरान सरकार को दो दिन अल्टीमेटम देने के दौरान चेताया था कि अगर इमरान खान इस्तीफा नहीं देते तो उनके समर्थक पीएम आवास पर धावा बोल देंगे| इस बीच सरकार ने कहा है कि प्रदर्शनकारी अगर रेड जोन में प्रवेश करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 


Create Account



Log In Your Account