पाकिस्तानी PM इमरान खान के छुट्टी पर जाने से सियासी गलियारे में खलबली

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री इमरान खान के अचानक छुट्टी पर चले जाने से पाकिस्तान के राजनैतिक गलियारों में खलबली मची हुई है| इमरान सरकार को समर्थन दे रहे अन्य दलों के साथ ही सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से लंबे समय बाद हुई इमरान की मुलाकात के बाद अचानक दो दिन की छुट्टी पर जाना चर्चा का केंद्र बना हुआ है| गौरतलब है कि इमरान ने सत्ता संभालने के बाद एक भी छुट्टी नहीं ली है और न ही उनकी छुट्टी की कोई पूर्व योजना थी| दरअसल, पाकिस्तान में महंगाई के कारण हालात अव्यवस्था जैसी स्थिति का शिकार हैं और विपक्षी दल इमरान के इस्तीफे की मांग को लेकर देशव्यापी आंदोलन कर रहे हैं|

सरकार में भागीदार मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान के वरिष्ठ नेता ख्वाजा इजाहरुल हसन ने आशंका जताई है कि अगर इमरान सरकार ने अर्थव्यवस्था की स्थिति नहीं सुधारी तो ऐसा लग नहीं रहा है कि यह अगले बजट तक चल पाएगी|इससे पहले सरकार की सहयोगी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद के शीर्ष नेता भी सार्वजनिक रूप से सरकार की नीतियों से असहमति जता चुके हैं| पार्टी के नेताओं का कहना है कि स्थितियां बद से बदतर हुई हैं| पार्टी के नेता चौधरी शुजात हुसैन ने हाल ही में कहा था कि महंगाई और बेरोजगारी को जो हाल है, उसकी वजह से अगले तीन से छह महीने के बीच कोई भी नेता पाकिस्तान का प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहेगा|

 


Create Account



Log In Your Account