अफगानिस्‍तान में एक सप्ताह के अंदर दूसरा बड़ा आतंकी हमला, हमले में 40 लोगों की मौत,

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक सप्ताह के अंदर दूसरा बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें 40 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 140 से अधिक लोग जख्मी हो गए| स्थानीय समाचार एजेंसी टोलो न्यूज ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत के गेट पर एक कार बम धमाका हुआ| इस धमाके में 40 लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं|

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस धमाके में 40 लोगों की मौत हो गयी है और 140 से अधिक लोग घायल हुए हैं| घायलों को स्‍थानीय अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता माहिद मजरूह ने कहा, 'कम से कम 110 लोग घायल हुए हैं.' हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है| जबकि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने 75 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है|

शुरुआती जानकारी में समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार बम धमाका एक एम्‍बुलेंस में हुआ, जिसकी चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक लोग घायल हो गये| मृतकों की संख्‍या बढ़ भी सकती है| सभी घायलों को स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है| खबर लिखे जाने तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्‍मेवारी नहीं ली है| काबुल में यह धमाका दोपहर करीब एक बजे हुआ| पिछले एक सप्ताह के बाद अफगानिस्तान में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है| अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस हमले में 110 लोग घायल हुए हैं| अफगानिस्तान में एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला हुआ है| इससे पहले 24 जनवरी को सेव द चिल्ड्रन ऑफिस के बाहर हुए हमले में 11 लोग जख्मी हो गये थे.

 


Create Account



Log In Your Account