संगोष्ठी सह सम्मान समारोह में कई पत्रकार, समाजसेवी एवं शिक्षाविद हुए सम्मानित

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

संकट हरण सहयोग समिति एवं सूचना टेक्नोसिस संस्थान द्वारा संगोष्ठी सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया| बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवी, पत्रकार और शिक्षाविदों को राष्ट्रीय समाज गौरव, पत्रकार गौरव सम्मान-2018, लाइफ टाइम अचीवमेंट एवं शिक्षा ओलम्पियाड से सम्मानित किया गया|

शिक्षा विषय पर आयोजित संगोष्ठी में संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक कुमार नीरज, पूर्व आई0ए0एस0 श्याम जी सहाय, समाजसेवी ममता मेहरोत्रा, फैशन डिजायनर एमन खान एवं समाजसेवी अर्जुन प्रसाद ने विस्तारपूर्वक अपनी बातें रखीं|

संगोष्ठी में अपना विचार व्यक्त करते हुए कुमार नीरज ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का समुचित एवं सर्वांगीण विकास संभव है| शिक्षा के अभाव में सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती|

रिटायर्ड आई0ए0एस0 अधिकारी श्याम जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करनेवाले लोगों को सम्मानित करना अच्छी पहल है| इससे प्रेरित होकर लोग अपने सामाजिक दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति पहले की अपेक्षा अधिक सजग और सक्रिय होंगे|

समाजसेवी ममता मेहरोत्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब ऐसा कार्यक्रम बहुत ही कम देखने को मिलता है जिसमे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करनेवाले लोगों को सम्मानित किया गया हो|

इस अवसर पर समाजसेवी, शिक्षाविद, छात्र-छात्राएं एवं संकट हरण सहयोग समिति एवं सूचना टेक्नोसिस संस्थान से जुड़े लोग उपस्थित थें|


Create Account



Log In Your Account