केंद्र सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करती है जेडीयू : नीतीश कुमार

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना 20 जुलाई : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा है कि जेडीयू मोदी सरकार का साथ है। पटना में जब पत्रकारों ने नीतीश से पूछा कि अविश्वास प्रस्ताव पर आपकी पार्टी किसके साथ है। उन्होंने कहा कि हम लोग पूरी तरह केंद्र सरकार के साथ हैं।

वही राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव से केंद्र की सरकार गिरे या न गिरे, लेकिन जनता की नजर गिर गई है। विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने के साथ विपक्ष एकजुट हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार जनता के प्रश्नों का जवाब देने से बचती रही है। अब उन्हें जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बड़ी चालाकी से सरकार उच्च शिक्षा में मिल रहे आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है। सरासर नाइंसाफी हो रही है। बीजेपी और एनडीए सरकार संविधान विरोधी है। ये लोग नागपुरिया कानून को लागू करना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के सन्दर्भ में सीट बंटवारे को लेकर बिहार में भाजपा और जेडीयू का मामला अभी भी फंसा हुआ  है। 12 जुलाई को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग का मामला चार से पांच हफ्तों के भीतर सामने आ जाएगा। हालांकि  लालू प्र0 यादव को जेल जाने और भ्रष्टाचार के कई मामलों में फंसने के बावजूद भी उनके पूरे परिवार के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने पर जेडीयू ने सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री और अमित शाह से इस मामले में सफाई मांगी थी।


Create Account



Log In Your Account