नीतीश कुमार की हर सियासी साजिश होगी नाकाम, इस बार जनता देगी करारा जबाब : एडीपी

रिपोर्ट: शिलनिधि

जनाक्रोश से भयभीत नीतीश कुमार ने जाति-धर्म के आधार पर लिया 'पुलिस पोस्टिंग' का सहारा  

वोट पाने और अपनी सियासत चमकाने के लिए नीतीश कुमार ने समाज को खंडित किया 

पटना : न्याय के साथ विकास की बात करनेवाले नीतीश कुमार सत्ता जाने के डर से अब खुलकर बिहार की जनता के साथ अन्याय करने पर उतारू हो गये हैं| यह आरोप लगाते हुए असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि हर मोर्चे पर नाकाम नीतीश कुमार अब पब्लिक के आक्रोश का सामना करने से डरने लगे हैं, यही कारण है कि अब इन्होंने पुलिसिया सहारा लेने का निर्णय लिया है| उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को जनता पूरी तरह से नकार चुकी है और जल्द से जल्द इन्हें कुर्सी से बेदखल करने के लिए लोगों के अंदर छटपटाहट है जिससे ये भलीभांति अवगत हो चुके हैं| इनके नेताओं और कार्यकर्ताओं की बात अब बिहार की जनता सुनने के लिए तैयार नहीं है| 15 वर्षों के कार्यकाल में जनता की अनदेखी करनेवाले नीतीश कुमार को बिहार की जनता इस बार चुनाव से पहले ही पूरी तरह से खारिज कर चुकी है इसलिए नया हथकंडा अपनाते हुए इन्होने ‘पुलिस पोस्टिंग’ का सहारा लिया है|

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से ठीक पहले पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी थानों को एक फरमान जारी किया गया है| इस फरमान में यह आदेशित किया गया है कि सभी थानों और चेक पोस्ट पर पोस्टिंग में हर वर्ग का ख्याल रखा जाय। आईजी पुलिस हेडक्वार्टर नैय्यर हसनैन खान ने इस सिलसिले में सभी रेंज के आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि पहले के आदेशों का उल्लंघन का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारियों को साफ निर्देश है कि आदेश को पूरी गंभीरता से लें और इसका पालन करें। इसका हर हफ्ते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रिव्यू किया जाएगा।

श्री यादव ने कहा कि नीतीश सरकार का यह फैसला काफी दुर्भाग्यपूर्ण है| वोट पाने और अपनी सियासत चमकाने के लिए नीतीश कुमार ने 15 वर्षों तक सिर्फ और सिर्फ जाति-धर्म के आधार पर समाज को खंडित करने का काम किया है| जनता इस बार जाल में फंसने वाली नहीं है| किसी भी थाने में जाति-धर्म को देखकर पोस्टिंग होगी तो न्याय कर पाना मुश्किल हो जाएगा। नीतीश कुमार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए|

 


Create Account



Log In Your Account