बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण स्वामी सहजानंद सरस्वती पर हो: विवेक ठाकुर

रिपोर्ट: सुशांत पाठक

पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पूरी से मिलकर उन्हें पत्र दिया और आग्रह किया कि बिहटा (पटना) में प्रस्तावित एयरपोर्ट का शिलान्यास अतिशीघ्र किया जाए तथा एयरपोर्ट का नाम महान किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के नाम पर रखा जाए। विवेक ठाकुर ने हरदीप सिंह पूरी को पत्र लिखकर कहा कि स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी आधुनिक भारत के सबसे कद्दावर किसान नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वे भारत में किसान आन्दोलन के जनक रहे।

विवेक ठाकुर ने कहा पटना जिला का बिहटा क्षेत्र उनकी कर्मभूमि का मुख्य केंद्र था। बिहटा में ही स्वामी जी का ‘सीताराम आश्रम’ स्थित है। यहीं से उन्होंने देश भर के किसान आन्दोलन का संचालन किया। उनके जीवन का ज्यादातर समय बिहटा में गुजरा। इस ऐतिहासिक पुरुष के साथ बिहटा के लोगों का काफी भावनात्मक जुड़ाव रहा है। विवेक ठाकुर ने हरदीप सिंह पूरी से आग्रह करते हुए कहा कि जनमानस की भावनाओं और स्वामी जी के सम्मान में बिहार के पटना जिलान्तर्गत बिहटा में प्रस्तावित एयरपोर्ट का अतिशीघ्र शिलान्यास कर उसका नामकरण स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के नाम पर किया जाए।


Create Account



Log In Your Account