हमको बंद करके, भाजपा बिहार में आग लगाए हुई है: लालू प्रसाद

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

राजधानी एक्सप्रेस से कड़ी सुरक्षा के बीच लालू प्रसाद दिल्ली पहुंचे| दिल्ली स्टेशन पर उतरते ही मीडिया से लालू प्रसाद ने कहा, हमको बंद करके, भाजपा बिहार में आग लगाए हुई है| लालू यादव ने कहा कि मायावती और अखिलेश के साथ आने से खुशी हुई। लालू ने तीसरे मोर्चे को गैरजरूरी करार देते हुए कहा कि मैं तीसरे मोर्चे को कांग्रेस से अलग नहीं मानता। हम लोग एक साथ हैं और सही दिशा में जा रहे हैं। भाजपा ने विपक्ष के बंटवारे का फायदा उठाया है। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार पर पकड़ समाप्त हो चुकी है और अब पूरे प्रदेश में हालात बेकाबू हो गए हैं और दंगे और हिंसा हो रही है। भाजपा ने हर जगह आग लगा रखी है। चारा घोटाला में लालू जेल की सजा काट रहे हैं और 17 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया था| 

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रांची के प्रभारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया है कि मेडिकल बोर्ड के कहने पर उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थान में इलाज के लिए जेल प्रशासन को पत्र लिखा गया था| लालू प्रसाद अनियंत्रित डायबिटीज़ के साथ ही वे क्रेटनीन, प्रोस्टेट, किडनी में पथरी, यूरिक एसिड, हाइपर यूरिसीमिया, पेरेनियल इंफेक्शन जैसी बीमारियों का भी सामना कर रहे थे| लालू प्रसाद हृदय रोग से भी पीड़ित रहे हैं और कुछ अरसे पहले उनका वॉल्व भी बदला गया है जिसको देखते हुए चिकित्सकों की टीम इस नतीजे पर पहुंची कि उन्हें एम्स या अन्य हायर सेंटर में भेजा जाए, ताकि नेफ्रोलॉजिस्ट,डॉयबोटोलॉजिस्ट सरीखे विशेषज्ञों से बेहतर इलाज कराया जा सके क्योंकि लालू की किडनी पर भी तेजी से असर पड़ रहा है|

इधर लालू को रांची से इलाज के लिए दिल्ली ले जाए जाने के लिए सरकार से अनमुति मिलने में देरी होने पर राजद के कई आला नेताओं ने पहले ही नाराज़गी जताई है| राजद विधायक और लालू प्रसाद के बेहद करीबी भोला यादव ने मीडिया से कहा भी है कि उच्च चिकित्सा संस्थान भेजे जाने की अनुमति देने में सरकार देर करती ही रही, इसके बाद निजी खर्चे पर भी जहाज से दिल्ली जाने की भी लालू जी की कोशिश को नज़रअंदाज़ किया गया|

गौरतलब है कि लालू प्रसाद घोटाले से जुड़े चार मामलों में सज़ायाफ्ता हैं और पिछले साल 23 दिसंबर से जेल में बंद हैं| इस दरम्यान वे लगातार मुश्किलों का सामना करते रहे हैं| पिछले 24 मार्च को दुमका कोषागार से जुड़े मामले में उन्हें सबसे बड़ी 14 साल की सजा सुनाई गई है|


Create Account



Log In Your Account