बिहार को अस्थिर करने की कोशिश में जुटा है विपक्ष: विद्यानंद विकल

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पटना: बिहार के अलग-अलग हिस्सों में श्रृंखलाबद्ध तरीके से हो रहे उपद्रव एवं बिगड़ते साम्प्रदायिक सौहार्द के बीच जेडीयू नेता एवं बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने जल्द ही स्थिति सामान्य होने का दावा किया है| विपक्ष पर निशाना साधते हुए विद्यानंद विकल ने कहा है कि बिहार को अस्थिर करने की पूरी कोशिश में विपक्ष जुटा है| लेकिन यह किसी भी सूरतेहाल में मुमकिन नहीं है| बिहार में सुशासन और कानून का राज कायम है| उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन पूरी तरह सजग है| विद्यानंद विकल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं तमाम पहलुओं पर पैनी नजर बनाये हुए हैं|

गौरतलब है कि भागलपुर ज़िले से शुरू हुई हिंसा औरंगाबाद, समस्तीपुर, मुंगेर होते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह ज़िले नालंदा के बाद अब नवादा जिले से भी हिंसा की ख़बरें आईं है| इस वर्ष रामनवमी के मौके पर विभिन्न शहरों में निकाली गई शोभा यात्राओं के बाद राज्य का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ा है जिसको देखते हुए दंगा प्रभावित इलाक़ा पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है और इंटरनेट सेवाएं तक बंद कर दी गई हैं|


Create Account



Log In Your Account