बिहार और उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी ने प्रभारी पद में किया बदलाव

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति को जमीन पर उतारने में जूट गयी है| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने बिहार और उतराखंड के प्रभारी में बदलाव किया है| बिहार कांग्रेस प्रभारी रहे सीपी जोशी की जगह अब पार्टी ने शक्ति सिंह गोहिल को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेवारी सौपी है| पार्टी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है| गौरतलब है कि सीपी जोशी से बिहार प्रभारी पद के साथ-साथ पार्टी महासचिव पद की जिम्मेदारी भी छीन ली गई है।शक्ति सिंह गोहिल गुजरात कांग्रस के वरिष्ठ नेता हैं।

पार्टी ने अनुग्रह नारायण सिंह को उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी का दायित्व सौपा है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांंधी दिसंबर में कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी में कई युवा नेताओं को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया है ताकि 2019 की  चुनावी वैतरणी पार किया जा सके|


Create Account



Log In Your Account