बंगाल में 'दीदी' के हिंसक कारनामों का हुआ खुलासा, भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट कर किये गए हमले : नंदकिशोर

रिपोर्ट: सिद्धार्थ मिश्रा

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद 'दीदी' के हिंसक कारनामे का खुलासा हो गया है। चुनाव के बाद हुई हिंसा के पीछे कौन लोग थे, अब खुल कर सामने आ गया है। मामले की जांच की कर रही फैक्ट फाइंडिंग समिति ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

श्री यादव ने आज यहां कहा कि रिपोर्ट में बताया गया है कि चुनाव के बाद एक पार्टी विशेष के लोगों को टारगेट कर उन पर हमला किया गया। हमला करने वाले आम लोग नहीं, बल्कि पेशेवर अपराधी थे। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए श्री यादव ने कहा कि हिंसा के दम पर राजनीति करने वालीं 'दीदी' शीघ्र ही सियासी फलक से ओझल हो जाएंगी। क्योंकि राजनीतिक में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। 'दीदी' ने अपने कार्यकाल में बंगाल को जातीय उन्माद और हिंसा की आग में धकेल दिया।

श्री यादव ने कहा कि रिपोर्ट में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में  चुनाव के बाद जो हिंसा हुई, वह पूर्व नियोजित थी। गौरतलब है कि पांच सदस्यीय समिति ने मंगलवार को जांच रिपोर्ट गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी को सौंपी है।


Create Account



Log In Your Account