कोरोना की आशंकित तीसरी लहर से निपटने को सरकार तैयार : नंदकिशोर

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर की चुनौतियों से देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में निबटा है, उससे विश्व के बड़े-बड़े देश हैरत में हैं। वास्तव में भारत में इस संकट में जो जज्बा दिखाया है, वह किसी कीर्तिमान से कम नहीं है।

श्री यादव ने आज यहां कहा कि  प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश ने दूसरी लहर से निबटने के साथ-साथ आशंकित तीसरी लहर से भी निबटने की पूरी तैयारी कर ली है, यह विश्व के तमाम देशों के सामने एक सकारात्मक संदेश है। देश में शीघ्र ही 1500 ऑक्सीजन प्लांट शुरू होंगे। जिससे ऑक्सीजन की उपलब्धता वाले 4 लाख बेड और सुनिश्चित किये जा सकेंगे।

श्री यादव ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में किसी के सामने रोजी-रोटी का संकट नहीं हुआ । क्योंकि सरकार के अलावा पार्टी स्तर पर भी लगातार सामुदायिक किचन चलाए गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस संकट में तन -मन- धन के समर्पण के साथ काम किया।


Create Account



Log In Your Account