श्रीमद्भगवतगीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक संजीव कुमार मिश्र ने सांसद  विवेक ठाकुर से की शिष्टाचार मुलाक़ात

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद  विवेक ठाकुर से पटना आवास पर श्रीमद्भगवतगीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक व बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  संजीव कुमार मिश्र ने शिष्टाचार मुलाकात कर श्रीमद्भगवतगीता भेंट किया।

विवेक ठाकुर ने कहा कि श्री मिश्र का इस अभियान के माध्यम से श्रीमद्भगवतगीता निःशुल्क हर घर पहुंचाने का भगीरथ संकल्प अद्वितीय है। इस अभियान की और बड़ी टीम बनाकर पुनीत कार्य को करने की आवश्यकता है।

विवेक ठाकुर ने कहा कि सनातन धर्म का सबसे पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भगवतगीता हज़ारों वर्षों से मानव जीवन को सही राह पर चलने की प्रेरणा दे रहा है। गीतोपदेश मनोबल को मजबूत करता है और व्यक्ति का मानसिक तनाव दूर करता है। गीता का अनुसरण करके हम अपने देश को और मजबूत एवं सम्बल बना सकते हैं।

 


Create Account



Log In Your Account