युवाओं के लिए आदर्श बन चुके हैं PM मोदी, ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया : नंदकिशोर

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि चाहे कोरोना योद्धा हों या मेहनतकश किसान, सरहद पर दुश्मनों के हौसले पस्त कर देने वाले देश के वीर सैनिक हों या फिर खेल के मैदान में सोने के तमगे बटोरने वाले देश के होनहार खिलाड़ी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  हमेशा उनका हौसला अफजाई करते हैं। यह बताता है कि प्रधानमंत्री जी का अपने देश और देशवासियों से कितना प्रेम है। यहीं वजह है कि पीएम मोदी आज देश के युवाओं के लिए आदर्श बन चुके हैं।

श्री यादव ने आज यहां कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने सदैव की भांति आज मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों का हौसला बढ़ाया। निश्चित रूप से उनकी इस पहल से खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं और वे देश का नाम रौशन करने के लिए पूरे दमखम के साथ बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

श्री यादव ने कहा कि हर मोर्चे पर देश की सफलता का यहीं राज़ है। आज कोरोना के खिलाफ ज़ंग में भारत फतह हासिल कर रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री जी ने 'मन की बात' एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से हमेशा उन लोगों से जुड़े रहे, उनका हौसला अफजाई करते रहे, जो इस महायुद्ध में महती भूमिका निभा रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि अपनी कर्मठता, सुझ-बूझ और दूरदर्शिता के कारण प्रधानमंत्री जी विश्व के कई राष्ट्राध्यक्ष के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।

 


Create Account



Log In Your Account