कोरानसराय पहुँचे मांझी: कहा, भूख से हुई दो बच्चों की मौत मामले की लीपापोती करने में जुटी सरकार

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

 बक्सर/कोरानसराय : भूख से हुई दो बच्चों की मौत मामले को लेकर पीडित परिजनों से मुलाकात करने कोरानसराय पहुंचे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने तत्काल पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी|

पीड़ित परिवार और महादलित मुहल्लावासियों का दर्द सुनने के बाद जीतन राम मांझी ने तीखी प्रतिक्रया व्यक्त की| उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की संवेदनहीनता के कारण अभी दो बच्चों की मौत भूख के कारण हुई है लेकिन समय रहते अगर सरकार और स्थानीय प्रशासन सचेत नहीं हुआ तो इस महादलित मुहल्ले में दर्जनों लोग मर सकते हैं|

नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए सवालिया लहजे में जीतन राम मांझी ने कहा कि सुशासन की ढोल पीटनेवाली इस सरकार का प्रशासनिक महकमा बलात्कार होने पर उसे साबित नहीं होने देता है तो भला भूख से हुई मौत को कैसे साबित होने देगा? उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह सरकार और प्रशासन के विफलता का परिणाम है जहाँ भूख से हुई दो बच्चों की मौत को प्रशासनिक अधिकारी लीपापोती करने में जुटे हैं|

मेडिकल टीम द्वारा दिए गये रिपोर्ट की जिक्र करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि 90 फीसदी ही नही बल्कि यहाँ के शत-प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। उन्होंने कहा कि इस मसले पर खूद मुख्यमंत्री से बात करूंगा और इस सन्दर्भ में उन्हें पत्र भी लिखूंगा| मांझी ने कहा कि इस पूरे मामले की जाँच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए|


Create Account



Log In Your Account