27 सितंबर को 17 सूत्री मांगों के समर्थन में सभी जिला मुख्यालयों पर बिहार सपा का महाधरना कार्यक्रम

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना : पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह बिहार समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा है कि मुद्दा आधारित आन्दोलन के तहत 27 सितम्बर को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों के समक्ष सपा कार्यकर्ता महाधरना कार्यक्रम में शामिल होंगे| उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को क्रांति दिवस से बिहार सपा मुद्दा आधारित आन्दोलन की शुरुआत की है| इस मुद्दा आधारित आन्दोलन में जन समस्याओं से जुड़ी 17 सूत्री मांगों को लेकर पार्टी द्वारा बिहार के सभी जिलों में 27 सितंबर को महाधरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है| मुद्दा आधारित आन्दोलन के तीसरे चरण में 27 सितंबर को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता महाधरना कार्यक्रम के अलावा किसान मार्च व साईकिल मार्च में शामिल होकर बिहार की किसान विरोधी और संवेदनहीन सरकार को जगाने का काम करेंगे|

देवेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि हाल के भू-राजस्व, लगान व मालगुजारी में राज्य सरकार के तुगलकी आदेश से बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ समर्थन मूल्य, डीजल महंगा-खाध-बीज-सिंचाई महंगा तथा फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने व समर्थन मूल्य की कोई गारन्टी नहीं, किसानों के कर्ज माफी नहीं, 90 प्रतिशत राजकीय नलकूपों के बंद के खिलाफ राज्य-व्यापी आन्दोलन किया जायेगा| यदि समय रहते राज्य सरकार व केन्द्र सरकार गंम्भीरता से विचार नहीं किया तो अगले माह अक्टूबर 2018 में ‘जेल भरो आन्दोलन’ भी चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिहार सपा जब तक इन मांगों की पूर्ति नहीं होगी तब तक चरणबद्ध तरीके से मुद्दा आधारित आन्दोलन चलाने के लिये कृत संकल्पित है।

पटना के पुनाईचक स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय में आयोजित ‘प्रेस वार्ता’ में देवेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि प्रथम चरण में सपा के तत्वाधन में केन्द्र व राज्य सरकार के किसान विरोधी व गरीब विरोधी नीतियों तथा गिरती कानून-व्यवस्था के खिलाफ प्रथम चरण में 9 अगस्त 2018 को जे.पी. गोलम्बर गाँधी मैदान से राजभवन तक किसान आक्रोश मार्च निकाल कर किसानों की समस्याओं व 17 सूत्री मांगों से जुड़े ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को सुपूर्द किया गया। उसी कड़ी में द्वितीय चरण में प्रखण्ड मुख्यालयो के समक्ष 17 अगस्त 2018 को किसान मार्च और धरना का कार्यक्रम किया गया था|

इस अवसर पर सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामधनी सिंह, प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी श्रीभगवान प्रभाकर, प्रदेश महासचिव देवेन्द्र सिंह यादव, प्रदेश सचिव श्रीराम सिंह, प्रदेश सचिव प्रो0 सच्चिदानंद यादव, समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष कमलवास राजभर, मुलायम सिंह युथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर यादव, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी सिंह, युवजन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश चन्द्र यादव, शेखर राजा, मनीष कुमार यादव, राकेश कुमार, अर्जुन कुमार, कमलेश यादव सहित दर्जनों कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।                               


Create Account



Log In Your Account