भारत बंद को लेकर सड़क पर उतरे तेजस्वी यादव, केंद्र सरकार पर बोला हमला

रिपोर्ट: इन्द्र मोहन पाण्डेय

पटना : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस के भारत बंद में शामिल राजद नेता राजधानी की सड़कों पर उतरे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे जहां डाकबंगला चौराहे पर पर पहुंच कर बंद समर्थकों का मनोबल बढ़ाया, वहीं, सुबह से भारत बंद की मॉनिटरिंग कर रहे राजद नेताओं तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आयकर गोलंबर पहुंचे. उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि क्रूड ऑयल की कीमत कम होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के मूल्य दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. रोजगार देने का वादा करनेवाली मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है. वहीं, तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके भी मोदी सरकार पर हमला बोला है. 

Tejashwi Yadav✔@yadavtejashwi

जो लोग कहते थे ‘मोदी जी आएँगे, विकास लाएँगे’ वो अब कहाँ है??

तेल देखो तेल की क़ीमतों की धार देखो।
ग़रीबों की छाती पर, अमीरों का विकास देखों।।

 

Twitter Ads info and privacy

Tejashwi Yadav✔@yadavtejashwi

पेट्रोल-डीज़ल और गैस की क़ीमतों पर मोदी जी कहते थे। मैं यह कर दूँगा, वो कर दूँगा, आकाश को धरती पर ला दूँगा। क्या हुआ मोदी जी? आप तो तेल की क़ीमतों को ही आकाश पर ले गए। अब कह रहे है 2022 तक कर दूँगा।

मैं तो कहता हूँ मोदी जी,

“तेल न मिठाई, चूल्हे धरी कड़ाही”

12:35 PM - Sep 10, 2018

बिहटा : भारत बंद का असर पटना से सटे बिहटा प्रखंड में भी देखने को मिला. राजद समर्थकों ने बिहटा के ओवरब्रिज को जाम करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये. साथ ही बिहटा बाजार के सारी दुकानों को भी बंद करवाया. सड़क पर आगजनी कर पूरी तरह से बंद करा दिया गया. ओवरब्रिज बंद होने से पटना-औरंगाबाद मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा सरकार में लगातार मंहगाई बढ़ रही है, जिससे आम लोग काफी परेशान हैं. बढ़ती मंहगाई के खिलाफ सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने पर विपक्ष को सड़क पर उतरना पड़ा. उनका कहना था कि जबतक मंहगाई पर नियंत्रण नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा.

समस्तीपुर : भारत बंद के दौरान मथुरापुर घाट, मगरदही घाट, ओवरब्रिज, गोलंबर सहित कई इलाकों में चक्का जाम करते विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता.

वैशाली : जिला मुख्यालय सहित कई इलाकों में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने आगजनी कर जताया विरोध. महात्मा गांधी सेतु को जाम कर कार्यकर्भताओं ने किया भजन-कीर्तन. जाम में फंसे सैकड़ों वाहन.

मधुबनी : जिला मुख्यालय में भी विपक्षी दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. बाजार बंद करा कर विरोध जताया.

पटना : राजेंद्र नगर स्टेशन के पास कॉमर्स कॉलेज के सामने विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. वहीं, मीठापुर स्थित बाइपास पर सड़क पर टायर जलाकर किया गया विरोध प्रदर्शन. सड़क मार्ग को कार्यकर्ताओं ने किया बाधित.

नवादा : जिला मुख्यालय में सड़क पर उतरे भाकपा-माले के कार्यकर्ता. केंद्र सरकार विरोधी लगाये नारे.

गया : जिला मुख्यालय के गया जंक्शन पर ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन करते विपक्षी दलों के कार्यकर्ता. सड़क पर उतर कर बाजार बंद कराया. टायर जला कर सड़क मार्ग को किया गया अवरुद्ध. प्रदर्शन में बच्चे भी बंद समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे.

खगड़िया : जिला मुख्यालय के खगड़िया स्टेशन पर ट्रेन को रोकते युवा शक्ति के कार्यकर्ता.

गया : जिले के परैया में बंदी का खासा असर. बंद रहीं सभी दुकानें. वहीं, फतेहपुर थाना क्षेत्र के ढिबर, गोपीमोड़, खेदरपुरा, तपसा, फतेहपुर झंडा चौक समेत अन्य जगहों पर भी बंद का व्यापक असर. वहीं, बढती मंहगाई को लेकर विपक्ष द्वारा आहुत बंद का असर वजीरगंज में भी देखने को मिला.

सहरसा : कोपरिया स्टेशन के पास कोसी एक्सप्रेस को सुबह छह बजे से भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने रोक कर रखा है.

बांका : बांका जंक्शन पर बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी ट्रेन को रोकते बंद समर्थक.

दरभंगा : भारत बंद को लेकर भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा के लहेरियासराय में जयनगर -पटना कमला गंगा इंटरसिटी फास्ट पैसेंजर (55527) को रोका गया।

पटना : राजधानी स्थित राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की महिला कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक को जाम कर ट्रेन परिचालन को बाधित किया. वहीं, राजद कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु पर वाहनों का परिचालन ठप कर सड़क मार्ग को बाधित किया. 

भोजपुर : जिले के आरा जंक्शन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ भाकपा-माले के कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक को बाधित कर ट्रेन का परिचालन बाधित किया.

जहानाबाद : बंद समर्थकों ने पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोक कर ट्रेन परिचालन बाधित किया. यहां राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. 

शेखपुरा : भाकपा कार्यकर्ताओं ने किउल-गया पैसेंजर ट्रेन को रोककर रेल परिचालन को बाधित किया. 

हाजीपुर : बंद समर्थकों ने पटना-वैशाली मुख्य मार्ग पर आगजनी कर सड़क यातायात को बाधित किया. 

बाढ़ : मलाही के पास राजद कार्यकर्ताओं ने एनएच-31 को जाम सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है.

पटना : कांग्रेस के भारत बंद का असर सोमवार की सुबह से ही हर जगह दिखने लगा है. कांग्रेस के बुलाये भारत बंद को करीब 20 विपक्षी दलों का समर्थन मिला है. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये हैं. बंद समर्थकों ने सोमवार की सुबह रेलवे और सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर परिचालन बाधित करना शुरू कर दिया है. मालूम हो कि बिहार के विपक्षी दलों ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के विरुद्ध कांग्रेस के सोमवार को बुलाये गये 'भारत बंद' को सफल बनाने के संकल्प को लेकर पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में राजद, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम), रांकपा सहित विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक की. बंद को लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने विभिन्न व्यापार और उद्योग संगठनों से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के विरुद्ध अपनी पार्टी के सोमवार को बुलाये गये 'भारत बंद' को सफल बनाने की अपील की है. 

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह, एमएम झा एवं प्रेमचंद मिश्र, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, हम के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर गुट) के राष्ट्रीय संयोजक विशेश्वर नाथ सिंह, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश महासचिव शिवशंकर कुशवाहा उपस्थित थे. कौकब ने कहा कि सोमवार को सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक बंद के दौरान दवा की दुकानें, चिकित्सा सेवाओं के एंबुलेन्स और स्कूल बसें उसके दायरे से बाहर रहेंगी. उन्होंने कहा कि यूपीए शासन के दौरान 16 मई, 2014 को बैरल, जबकि कच्चे तेल की कीमत 107 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी, तब पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 71.41 रुपये और 55.4 9 रुपये प्रति लीटर थी. आज जबकि कच्चे तेल की कीमत घटकर 73 अमेरिकी डॉलर हो गया है, तो पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 86 रुपये और 78 रुपये प्रति लीटर है. कौकब ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान पिछले 52 महीनों में रसोई गैस की कीमत में 340 रुपये की बढ़ोतरी की गयी, जबकि रेलवे किराया छह रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ कर अब 9 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तासीन भाजपा और उनके सहयोगी दलों को पेट्रोलियम पदार्थों की दाम में वृद्धि और उसके कारण बढ़ी मंहगाई से आम आदमी की बढ़ी परेशानी की जरा भी चिंता नहीं है. हम सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल ने कहा कि बंद मोदी के लिए एक संदेश होगा कि हम 'आंधी' के रूप में उभरेंगे, जो सरकार धूल चटा देंगे. 


Create Account



Log In Your Account