मोदी सरकार में महंगाई हुई आम लोगों के बजट से बाहर : अनिल कुमार

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना : जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार ने आज भारत बंद के दौरान कहा कि देश में महंगाई आम लोगों के बजट से बाहर हो गई है | इसके लिए पूरी तरह से अच्‍छे दिन का वादा कर सत्ता में आने वाली मोदी सरकार जिम्मेवार है। इस सरकार में देश की अर्थ व्‍यवस्था पूरी तरह से ध्‍वस्‍त हो गई है। उन्‍होंने कहा कि जिस तरह देश में अप्रत्‍याशित रूप से पेट्रोल – डीजल के मूल्‍यों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, उससे देश की बहुसंख्‍यक गरीब जनता परेशान है। अब वो दिन दूर नहीं है, जब पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रूपए को भी पार करेगी जिसको देखते हुए विरोध स्‍वरूप हमारी पार्टी बैलगाड़ी से भारत बंद को सफल बनाने में लगी है।

श्री कुमार ने कहा कि जहां एक ओर दूसरे देश लगातार अपनी अर्थ व्‍यवस्‍था को मजबूत कर आगे बढ़ रहे हैं, वहीं मोदी सरकार अर्थ व्‍यवस्‍था को बर्बाद कर देश को 12 वीं शताब्‍दी में फिर से ले जाने को आतूर है, जहां लोग बैलगाड़ी की सवारी करते थे। उन्‍होंने कहा कि एक समय था जब डॉलर रूपए के मुकाबले बराबर था। लेकिन कांग्रेस के राज में 60 पार गया और मोदी सरकार में तो रोज रूपए कमजोर हो रहा है। बावजूद इसके मोदी सरकार और उनके लोग देश में दलित और हिंदुत्‍व के मुद्दे पर ध्‍यान बंटाने की कोशिश में रहते हैं। यह देश की जनता के लिए सही नहीं। इसलिए आज जनतांत्रिक विकास पार्टी, राजनीति से उपर उठकर इस भारत बंद का समर्थन करती है।

बता दें कि इससे पहले जनतांत्रिक विकास पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता राजधानी पटना में बंद एग्‍जीवीशन रोड से बंद कराते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचे। बंद को सफल बनाने वालों में अनिल कुमार के साथ पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय मंडल, प्रदेश उपाध्‍यक्ष जगनारायण सिंह पटेल, प्रदेश  महासचिव चक्रवर्ती चौधरी,कुशावती चौधरी आदि लोग शामिल हुए।           

 

 


Create Account



Log In Your Account