पंचायती राज विभाग ने लांच किया पोर्टल : निर्माताओं का निबंधन हुआ अनिवार्य

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना  13 सितंबर: पेयजल निश्चय योजना में प्रयुक्त होनेवाली सामग्रियों के निर्माताओं का निबंधन पंचायती राज विभाग ने अब अनिवार्य कर दिया है| इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ भी किया है, जिसकी मदद से घर बैठे निर्माता अपना निबंधन ऑनलाइन करा सकेंगे| गौरतलब है कि नीतीश सरकार के सात निश्चय योजना कार्यक्रम में से एक पेयजल निश्चय योजना का लाभ बेहतर तरीके से लोगों तक पहुँचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इसको लेकर कई ठोस कदम भी उठाये गये है| इस कड़ी में गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के मकसद से पंचायती राज विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना में इस्तेमाल की जानेवाली सामग्रियों के निर्माताओं का निबंधन कराना अनिवार्य किया है|

इस निबंधन के जरिये सभी निर्माताओं को यह सूचना उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा कि बिहार राज्य के किस क्षेत्र में कौन-कौन अधिकृत विक्रेता हैं। निबंधन प्रक्रिया अगले 15 दिनों के अंदर पूरा करना है| इसके पश्चात राज्य के सभी वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे निबंधित निर्माताओं के अधिकृत विक्रेताओं से ही निर्माण सामग्रियों का क्रय करेंगे। वितरकों तक सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करना निर्माता की जिम्मेदारी होगी। वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को निबंधित वितरकों से भिन्न किसी भी स्त्रोत से क्रय करने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति किसी भी अन्य स्त्रोत से सामग्रियों की खरीददारी करेंगे तो किए गये खर्च को मान्य नहीं किया जाएगा| ऐसी स्थिति में कनीय अभियंता द्वारा ऐसे किसी भी सामग्री की MB भी नहीं की जाएगी। नतीजतन अन्य स्रोत से सामग्रियों की खरीद पर किए गये व्यय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी होगी।
पंचायती राज विभाग द्वारा यह कदम गुणवत्तायुक्त निर्माण सामग्रियों की उपलब्धता के उदेश्य से लिया गया है ताकि लोगों को पेयजल निश्चय योजना का लाभ स्थायी एवं सुचारू रूप से दीर्घकाल तक मिलता रहे| इस पोर्टल में पाईप, सबमरसिबुल पम्प, स्टील स्टैंड, पानी टंकी आदि सभी सामग्रियों के निर्माताओं को अनिवार्य रुप से निबंधन कराना होगा। विभाग द्वारा निबंधन के क्रम में आने वाले कठिनाइयों को दूर करने हेतु हेल्पलाइन नंबर-
7870760210 पर संपर्क किया जा सकता है।निबंधन से संबंधित पूर्ण जानकारी विभागीय वेबसाइट www.biharprd.bih.nic.in पर उपलब्ध है।

 


Create Account



Log In Your Account