गरीबों को बल और युवाओं को बेहतर कल प्रदान करनेवाला है यह केन्द्रीय आम बजट : पीएम मोदी

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय बजट अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला करार दिया है| उन्होंने कहा कि इस बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवाओं को बेहतर कल मिलेगा| इस बजट के माध्यम से मध्यम वर्ग को प्रगति मिलेगी. विकास की रफ्तार को गति मिलेगी| पीएम मोदी की माने तो यह बजट उद्यमियों और उद्यमों को मजबूत बनाएगा तथा देश में महिलाओं की भागीदारी को और बढ़ाएगा. 

प्रधानमन्त्री ने कहा कि इस बजट में आर्थिक सुधार, नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के साथ गांव एवं गरीब का कल्याण भी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को लोकसभा में आम बजट प्रस्ताव पेश किये जाने के बाद प्रधानमंत्री ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. इस बजट में आर्थिक जगत का सुधार हैं. आम नागरिक की जीवन को और बेहतर बनाना भी है और साथ ही गांव और गरीब का कल्याण भी है. ये देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि आज लोगों के जीवन में नयी आकांक्षाएं और अपेक्षाएं हैं. ये बजट देश को विश्वास दे रहा है कि इन्हें पूरा किया जा रहा है.  बजट ये विश्वास दे रहा है कि दिशा सही है, प्रोसेस ठीक है, गति सही है इसलिए लक्ष्य तक पहुंचना तय है. 

पीएम मोदी ने कहा कि अब अगले पांच वर्षों में यही सशक्तिकरण उन्हें देश के विकास का पावरहाउस बनाएगा. पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने को पूरा करने की ऊर्जा देश को इसी पावरहाउस से मिलेगी. इस बजट से कर व्यवस्था में सरलीकरण होगा. साथ ही आधारभूत ढांचा का आधुनिकीकरण होगा. ये एक ग्रीन बजट है जिसमें पर्यावरण, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सौर क्षेत्र पर विशेष बल दिया गया है. पिछले पांच साल में देश निराशा के वातावरण को पीछे छोड़ चुका है. आज देश उम्मीदों और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. गरीबों के कल्याण की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने गरीब-किसान-दलित-पीड़ित-शोषित-वंचित को सशक्त करने के लिए, सशक्त करने के लिए चौतरफा कदम उठाए.

 


Create Account



Log In Your Account