जम्मू-कश्मीर में आतंक की घटनाओं में 28% जबकि घुसपैठ की घटनाओं में 43% की आई कमी

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

केंद्र सरकार ने लोकसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस की पॉलिसी सफल रही है। पिछले 6 महीने के दौरान आतंक की गतिविधियों में भारी कमी के साथ-साथ आतंकवादियों के खात्मे में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पिछले 6 महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंक की घटनाओं में 28 प्रतिशत की कमी आई है, घुसपैठ की घटनाएं 43 प्रतिशत घटी हैं और सीमापार से प्रायोजित किए जा रहे आतंकवाद के लिए स्थानीय युवकों की जो भर्ती होती थी उसमें भी 40 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। सरकार ने बताया कि पिछले 6 महीने के दौरान आतंकवादियों के खात्मे में भी 22 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

नित्यानंद ने लिखित सवाल के जवाब में कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद घुसपैठ की घटनाओं में कमी आई है। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज किया है और स्थानीय जनता से अपील की है कि वह अपने  बच्चों को आतंक की गतिविधियों में जाने से रोकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस की नीति अपनाई और हमारे सुरक्षाबलों ने बेहतरीन काम किया है। इस साल के पहले हाफ में सफलता भी मिला। राज्य की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था इस बात का सबूत है।’

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद ने कहा कि राज्य में आतंकवाद रोकने के लिए आतंरिक सुरक्षा को दुरुस्त कर सरकार ने बॉर्डर फेंसिंग, खुफिया सुधार, सर्च अभियान में सहयोग और सुरक्षाबलों के पास अत्याधुनिक हथियार जैसे कई काम किए।

 

 


Create Account



Log In Your Account