दो दिवसीय 'पाठशाला' में भाजपा सांसदों को दी गयी अनुशासन और आचरण की सीख

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

भाजपा अपने सांसदों को अनुशासन, आचरण एवं संसदीय मर्यादा की सीख देने के लिए दो दिवसीय 'पाठशाला' आयोजित की। दिल्ली के संसद भवन परिसर में आज से शुरू हुई पाठशाला में बीजेपी सांसदों को पीएम नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह,जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह दो दिनों तक बेहतर सांसद बनने के गुर सिखाएंगे। बीजेपी की इस बैठक में पहले दिन सार्वजनिक जीवन में जन प्रतिनिधियों को अनुशासन और आचरण की सीख दी गयी| इसके अलावा यह कार्यशाला विचारधारा का संदेश और सांसदों से पार्टी की अपेक्षा बताने के लिए आयोजित की गई है| बालयोगी आडिटोरियम में शुरू हुई इस पाठशाला में दोनों सदनों के बीजेपी सांसद मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को 'अभ्यास वर्ग' नाम दिया गया है|

शनिवार से शुरू हुए इस दो दिवसीय पाठशाला में पहुंचे लोगों के लिए बेहद आश्चर्य भरा मौका रहा, जब उन्होंने सांसदों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी को बैठे पाया| नरेंद्र मोदी से आगे की कतार में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी बैठे दिखे| रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसदों को संबोधित करेंगे. इसी के साथ इस बैठक का समापन होगा|

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों को गुरु मंत्र दिया और उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए कहा| उन्होंने कहा कि सभी सांसद कार्यकर्ताओं से अपना संपर्क बनाए रखें, उनसे रिश्ते बनाएं| सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं बल्कि पूरे कार्यकाल के दौरान उनकी बात सुनें| पीएम ने सांसदों से कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र का खास ध्यान रखें. वहां से जुड़े मुद्दों को संसद में उठाते रहें और संसदीय प्रक्रिया में अपनी भागीदारी बढ़ाएं| इस दौरान उन्होंने कार्यशाला में अपने भाषण के दौरान नोट्स ले रहे सांसदों को टोका और कहा कि उनकी बातें कागजों में नहीं दिल में उतारें| गौरतलब है कि इस पाठशाला में पीएम मोदी रविवार शाम को भी बीजेपी सांसदों का मार्गदर्शन करेंगे| अगले सप्ताह शनिवार-रविवार सांसदों के निजी स्टाफ के लिए भी ऐसी ही कार्यशाला आयोजित की जाएगी|

 


Create Account



Log In Your Account