पटना पहुंचते ही शरद का नीतीश और भाजपा पर हमला, दूसरे चरण की यात्रा में बिहार के इन जिलों का करेंगे दौरा

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पटना : जदयू के बागी नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव अपने चार दिवसीय दूसरे चरण की यात्रा पर पटना पहुंचे. उन्होंने पहुंचते ही पटना एयरपोर्ट पर अपने समर्थकों के साथ बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोला और कहा कि इस सरकार ने जनता को ठगने का काम किया और कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों की हालत खराब है और सरकार रोज नया कानून बना रही है, जीएसटी से सभी परेशान हैं.महागठबंधन टूटने के बाद से ही जदयू दो खेमे में बंट गयी है. पार्टी पर अधिकार और कब्जे की लड़ाई सतह पर है. पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक वरिष्ठ नेता शरद यादव बागी हो गये हैं, वह लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले बोल रहे हैं. हाल में भागलपुर में बांध टूटने का मसला हो, या सृजन घोटाले का या फिर बिहार में कानून व्यवस्था का, शरद यादव ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है.

इसी क्रम में अब शरद यादव आज यानी सोमवार से बिहार में दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें वह पहले दिन भोजपुर जिले की जनता से सीधा संवाद करेंगे. इससे पूर्व शरद यादव ने बिहार आकर जनता से सीधा संवाद किया था और महागठबंधन टूटने के कारणों को जनता के बीच रखा था. शरद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंशा और उनके बीजेपी के साथ जाने पर प्रश्न उठाते हुए यहां तक कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने मेहनत की और दो पार्टियों जो अलग-अलग एजेंडे पर चुनाव लड़ीं, वह भला एक कैसे हो सकती हैं. नीतीश के फैसले से बिहार के लोगों का और जनादेश का अपमान हुआ है, नीतीश कुमार ने जनता के साथ धोखा किया है और इसके लिए वे कभी उन्हें माफ नहीं करेंगे. दूसरे चरण की यात्रा के दौरान शरद यादव चार दिन बिहार के अलग-अलग हिस्सों में जायेंगे और जदयू के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों के बीच अपनी बात रखेंगे. बताया जा रहा है कि शरद यादव इस दौरान 29 सभाओं को संबोधित करेंगे. शरद यादव इन चार दिनों में छह जिलों में 29 सभाएं करेंगे, पहली बार उन्होंने आठ जिलों का दौरा किया था और एक दर्जन सभाएं की थी. शरद यादव नीतीश कुमार के उस तरीके से काफी नाराज हैं, जिस तरीके से उन्होंने भाजपा के साथ सांठ-गांठ किया और महागठबंधन को तोड़ने का फैसला लिया. शरद यादव लगातार नीतीश कुमार के फैसले का विरोध कर रहे हैं.

शरद यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का अपमान नीतीश कुमार ने किया है. अपने चार दिनों के दौरे में शरद यादव 25 सितंबर को दानापुर, बिहटा, आरा, बिहिया, बनाही, बरहमपुर, नया भोजपुर, डुमरावां, पुराना भोजपुर एवं बक्सर में जनता से सीधा संवाद करेंगे. उसके बाद 26 सितंबर को वह चौसा, नोआवन, रामगढ़, दुर्गावती, भभुआ, मोहनिया, परसुआ, कुद्रा, शिवसागर एवं सासाराम जायेंगे. 27 सितंबर को शरद यादव डेहरी, बारून, औरंगाबाद, मदनपुर, अमास, शेरघाटी, डोभी, मगध विश्वविद्यालय बोधगया एवं गया में लोगों से मिलेंगे और 28 सितंबर को अंतिम दिन गया के चंद्रशेखर आजाद कालेज, चाकंद, बेलागंज, मखदुमपुर, तेहता, जहानाबाद, किंजर, इमामगंज, कर्पी, बेलखारा, अरवल, पालीगंज, दुल्हिन बाजार, विक्रम, खगौल एवं फुलवारीशरीफ में सभाएं करेंगे.


Create Account



Log In Your Account