नीतीश कुमार ने बड़ी पटनदेवी मंदिर में की पूजा अर्चना, रावण वध की तैयारियों का लिया जायजा

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना के साथ महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री ने राज्य के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. सीएम नीतीश कुमार ने अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर जाकर मां शीतला देवी, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी और छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर मां पूजा अर्चना की. मंदिर के पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधिवत पूजा करायी. मुख्यमंत्री को छोटी पटन देवी मंदिर में मंदिर के मुख्य पुरोहित ने दो अक्तूबर से शुरू हो रहे दहेज प्रथा और बाल विवाह विरोधी अभियान की सफलता का संकल्प दिलाया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी पटन देवी मंदिर में पूजा के बाद मंदिर परिसर में बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया.

उसके बाद, नीतीश कुमार ने मारूफगंज स्थित बड़ी देवीजी और श्रीश्री दलहट्टा देवीजी जाकर मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान पटना में दशहरा के अवसर पर आयोजित होने वाले रावण वध की तैयारियों का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पटना प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, पटना जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल और पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज सहित अन्य लोग मौजूद थे.


Create Account



Log In Your Account