ग्लोबल मार्केट में कमजोर ट्रेंड के बीच सोना- चांदी की कीमत में हुई गिरावट

रिपोर्ट: साभार

त्योहारों का मौसम शुरू होते ही सर्राफा बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है| ग्लोबल मार्केट में कमजोर ट्रेंड के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ है| एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक़ आज तीसरे दिन सोने का भाव 32 रुपये टूटकर 51,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा, चांदी की कीमत भी 626 रुपये गिरकर 62,410 रुपये प्रति किलोग्राम रही. पिछले दिन बंद भाव 63,036 रुपये था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी मामूली गिरावट के साथ क्रमश: 1,901 डॉलर प्रति औंस तथा 24.18 डॉलर प्रति औंस रहे.

अमेरिकी डॉलर की मजबूती तथा घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपये ने शुरुआती लाभ गंवा दिया और यह डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट के साथ 73.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.32 रुपये पर खुला तथा कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट के साथ 73.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में डॉलर का चुनाव किया. इसकी वजह से डॉलर मजबूत हुआ, जिससे सर्राफा कीमतों पर दबाव पड़ा. कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की, जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 0.29 फीसदी की गिरावट होकर 50,395 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर का सोना वायदा भाव 147 रुपये यानी 0.29 फीसदी घटकर 50,395 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इस अनुबंध में 14,692 लॉट के लिए कारोबार किया गया. न्यू यॉर्क में सोना 0.36 फीसदी घटकर 1,900.50 डॉलर प्रति औंस रह गया.

इसके साथ ही, हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को कारोबारियों अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे चांदी वायदा कीमत 632 रुपये की गिरावट के साथ 60,971 रुपये प्रति किलो रह गयी. एमसीएक्स में दिसंबर अनुबंध के लिए चांदी का भाव 632 रुपये यानी 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 60,971 रुपये प्रति किलो रह गया. इसमें 15,434 लॉट के लिये कारोबार किया गया. न्यू यॉर्क में चांदी की कीमत 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.19 डॉलर प्रति औंस रह गयी.

बाजार सूत्रों ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामले और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इसके अलावा डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयरों में भारी बिकवाली से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई। इस बीच डॉलर सूचकांक 0.34 फीसदी मजबूत होकर 93.69 पर पहुंच गया। 

 


Create Account



Log In Your Account