अन्नदाताओं के लिए खुशखबरी : PM किसान सम्मान निधि योजना की दोगुनी हो सकती है राशि

रिपोर्ट: शिलनिधि

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि दोगुनी हो सकती है. इसका सीधा लाभ 12.13 करोड़ से अधिक किसानों को मिलता है. अगर सरकार इस पर फैसला लेती है और किसानों को मिलने वाली राशि दोगुनी हो जाती है, तो 6000 रुपये के जगह किसानों को 12000 रुपये मिलेंगे, जो तीन किस्तों में किसानों को दिये जायेंगे.

बिहार के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह सकेंत दिये हैं. हाल में ही बिहार के कृषि मंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिहं तोमर से मुलाकात की थी वह इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मिले थे. इस मुलाकात के बाद यह चर्चा तेज है कि किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ सकती है.

अबतक इस पूरे मामले पर सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है चर्चा तेज है कि सरकार 2024 से पहले पीएम किसान की राशि में बढ़ोतरी करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के संबोधन में छोटे किसानों पर जोर देने का भरोसा दिया है. अबतक केंद्र सरकार 2000 रुपये के कई किस्त जारी कर चुकी है.

इस योजना के तहत 1.38 लाख करोड़ रुपए से अधिक की रकम खातों में भेजी जा चुकी है. अगर आपको अबतक इस योजना का लाभ नहीं मिला है, तो आसानी से आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास खेती की जमीन के कागज होना जरूरी है. इसके अलावा आधार कार्ड, अपडेटेड बैंक अकाउंट, ऐड्रेस प्रूफ होना चाहिए.

रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां न्यू रिजस्ट्रेशन का विकल्प आपको मिलेगा. इसमें क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको अपना आधार नंबर लिखना है. इसके बाद एक फार्म खुलेगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसमें कई अहम जानकारियां मांगी जायेगी उसे भरना होगा. इस पूरी तरह भरने के बाद आपको सेव करना होगा.


Create Account



Log In Your Account