नीतीश पर पटलवार करते हुए रविशंकर ने कहा, मेरी चिंता नहीं करें नीतीश, जनता उनको ड्राप कर देगी

रिपोर्ट: साभार

पटना: केंद्रीय आइटी और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि वह मेरी चिंता नहीं करें, आने वाले चार महीने बाद राज्य की जनता उन्हें ड्राप करने वाली है. रविशंकर ने कहा कि भाजपा के सरकार से हटने और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ आने के बाद नीतीश सरकार गिरावट के रास्ते पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध की घटना में बढोतरी हुई है और पूंजी निवेश कम हुआ है. साथ ही विकास दर घटी है. मुख्यमंत्री के काल ड्राप करने संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि काल ड्राप ठीक करने में वह लगे हैं और उनकी चिंता मुख्यमंत्री नहीं करें. रविशंकर ने कहा कि सोमवार का दिन ऐतिहासिक दिन है. पूरे देश की जनता कहीं से कहीं कम पैसे में बात कर सकेगी. बीएसएनएल ने रोमिंग फ्री कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह बीएसएनएल को सुधारने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि 2004 में एनडीए सरकार के समय बीएसएनएल 10 हजार करोड़ रुपये के लाभ में था. 2014 में जब एनडीए दोबारा सरकार में आयी तो बीएसएनएल आठ हजार करोड़ रुपये के घाटे में था. नीतीश कुमार उन्हीं तत्वों के साथ सरकार चला रहे हैं जिनके कारण बीएसएनएल का मुनाफा खत्म हो गया.


Create Account



Log In Your Account