आरा कोर्ट बम कांड के आरोपी जदयू विधायक सुनील पांडेय गिरफ्तार

रिपोर्ट: साभार

पटनाः बिहार के सत्ताधारी पार्टी जदयू के एक बाहुबली विधायक सुनील पांडेय को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया. सुनील पांडेय की गिरफ्तारी लंबू शर्मा के बयान पर की गयी है जिसमें उसने पुलिस को जानकारी दी कि उसे मुख्तार अंसारी को मारने के लिए सुनील पांडेय ने सुपारी दी थी. इस मामले में गिरफ्तारी पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद हुई है. बिहार पुलिस का कहना है कि लंबू की कॉल डिटेल्स से इस बात की पुष्टि हुई कि वह आरा कोर्ट में बम धमाके के बाद विधायक सुनील पांडे के संपर्क में था. अब इस मामले में उनसे गहनता से पूछताछ की जायेगी. फ़िलहाल सुनील पांडे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. लंबू शर्मा ने पुलिस को यह भी जानकारी दी थी कि कोर्ट परिसर से भागने और छिपाने में सुनील पांडेय ने उसकी मदद की थी, साथ ही दिल्ली में वह सुनील पांडेय के ही संरक्षण में रह रहा था. बिहार में अन्य विरोधी दल सुनील पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे. लंबू शर्मा आरा कोर्ट बम बलास्ट मामले में मुख्य आरोपी है. वह पीरो थाने के तहत आने वाले गांधी चौक इलाके का रहने वाला है. उसके खिलाफ कई थानों में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.


Create Account



Log In Your Account