दिल्ली गैंग रेप मामले पर रास में हंगामा, जया बच्चन ने कहा- औरतों को आपके मगरमच्छी आंसू नहीं चाहिए

रिपोर्ट: साभार

नयी दिल्ली : 16 दिसंबर दिल्ली गैंग रेप मामले में दोषी के इंटरव्यू पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. सरकार ने इस मामले में कडी कार्रवाई करने की बात कही है. भाजपा नेता मुख्‍तार अब्बास नकवी ने कहा कि मामला अत्यंत गंभीर है. इस इंटरव्यू से हम भी काफी आहत हुए हैं. सरकार विश्‍वास दिलाती है कि इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सपा सांसद जया बच्चन ने भी मामले पर गंभीरता दिखाते हुए कहा कि जो यूपीए ने किया वही आप भी कर रहे हैं. औरतों को आपके मगरमच्छी आंसू नहीं चाहिए. चुप कराने पर भी जया लगातार बोलती रहीं. सभापति ने पहले चुप कराया और फिर खड़े होकर कहा कि आपने अपनी बात कह ली, सरकार ने भी उस पर बोल दिया, अब आप क्या चाहती हैं. इस मामले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच होगी. इंटरव्यू की शर्तों के नाम पर इजाजत मिली थी. इसका किसी भी हाल में प्रसारण नहीं होगा. गौरतलब है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी समाचार चैनलों से दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 को हुए सामूहिक बलात्कार कांड के एक दोषी के इंटरव्यू से जुडी खबरें प्रसारित नहीं करने के लिए परामर्श जारी किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी समाचार चैनलों को इस संबंध में परामर्श जारी किया गया है. इस इंटरव्यू को बीबीसी ने किया है. बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर की घटना के एक दोषी का इंटरव्यू एक ब्रिटिश फिल्मकार ने डॉक्यूमेंटरी बनाने के लिए लिया है जिसमें वह कथित तौर पर अपने कुकर्म के लिए कोई पछतावा नहीं दिखा रहा. इस इंटरव्यू से कल विवाद खडा हो गया और सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तिहाड जेल के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. 16 दिसंबर की दुष्कर्म पीडिता के माता-पिता ने भी दोषी के बयान पर नाराजगी जताई है.


Create Account



Log In Your Account