सीमांचल एक्सप्रेस हादसा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलान

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : बिहार के हाजीपुर मंडल अंतर्गत सहदेई बुजुर्ग के पास हुए सीमांचल एक्सप्रेस रेल हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी है जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं| मृतकों में दो खगड़िया की रहने वाली महिलाएं थीं| इस रेल हादसे में मौत की शिकार हुई दोनों महिलाएं प्रयागराज में कुंभ मेला देखने जा रही थीं| यह रेल हादसा रविवार की सुबह 3:58 बजे हुआ| गौरतलब है कि जोगबनी से नयी दिल्ली जा रही आनंद बिहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतर गईं|

मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृत महिलाएं खगड़िया के नगर थाना क्षेत्र स्थित बलूआही मोहल्ला निवासी थीं जिनके नाम इलचा देवी और इन्दिरा देवी है| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देकर मदद करने का एलान किया है|

इस रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि ‘‘सीमांचल एक्सप्रेस की बोगियों के पटरी से उतरने के कारण हुई लोगों की मौत से बहुत दुखी हूँ| मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं| घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं|'' उन्होंने ट्वीट किया कि रेलवे, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन हरसंभव मदद कर रहे हैं|

वही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त करते हुए अपने ट्विटर वॉल पर लिखा, "बिहार में हुए रेल हादसे से बहुत आहत हूँ| पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करें|'

वैशाली जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि हादसे में सात लोगों की मौत हुई है| जानकारी के मुताबिक हादसे में मारे गए सात में से छह लागों की पहचान सायदा खातून (45), अंसर आलम (21), सुदर्शन दास (60), इल्चा देवी (60), इन्द्रा देवी (65) और समसुद्दीन आलम (25) के रूप में हुई है| उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है| अन्य लोगों को इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है|

 


 


Create Account



Log In Your Account