दलितों की पिटाई पर संसद में बोले गृह मंत्री राजनाथ, दोषियों पर कार्रवाई हुई

रिपोर्ट: ramesh pandey

गुजरात में दलित पिटाई को लेकर संसद में विपक्ष के हंगामे के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को सामने आए। लोकसभा में उन्होंने पूरे मामले की जानकारी सदन के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि दलित पिटाई मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई हैं। राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि 11 जुलाई 2016 को गुजरात के सोमनाथ जिले के उना में 7 दलितों की पिटाई हुई थी। इस मामले में 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पीएम मोदी खुद इस घटना से दुखी हैं। गृहमंत्री ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 4 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को 4 लाख की सहायता राशि देने ऐलान किया गया है। गोहत्या के आरोप में उनकी पिटाई की गई थी।


Create Account



Log In Your Account