सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ करेगी पुलिस,

रिपोर्ट: जूही तिवारी

शंखनाद: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए दो हफ्ते से भी ज्यादा का समय बीत चूका है। सुशांत के सुसाइड केस को लेकर मुंबई पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है । पुलिस एक्टर के प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से सबंधित सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। अभी तक पुलिस ने एक्टर से संबंधित 28 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। अब पुलिस फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली से जल्द ही पूछताछ करने का प्लान बना रही है। भंसाली को अगले दो दिनों में पुलिस के सामने पेश होने के लिए एक समन भेजा गया है। खबर ये भी है कि यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को भी एक बार फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि इससे पहले 28 जून को शानू शर्मा से पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। 

खबरों की मानें तो संजय लीला भंसाली से पूछताछ करने की वजह ये है कि सुशांत सिंह राजपूत को दो बार संजय लीला की फिल्में 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' और फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' ऑफर हुईं थी, लेकिन बाद में सुशांत को फिल्मों से निकाल दिया गया था। इसके बाद से वे  डिप्रेशन का शिकार हो गए थे, जिसकी इलाज भी चल रहा था। 

सूत्र के अनुसार, संजय लीला भंसाली और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से पूछताछ करने के साथ ही साथ एक्ट्रेस कंगना रनौत और फिल्म निर्माता शेखर कपूर को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। क्योंकि कंगना और शेखर सुमन लगातार अपने सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू में दिवंगत अभिनेता के बारे में बात करते रहे हैं। खबरों की मानें तो पुलिस शेखर और कंगना से  ट्वीट से संबंधित पूछताछ करेगी।


Create Account



Log In Your Account