लालू-राबड़ी को विकास- रोजगार और सड़क-महासेतु से कभी वास्ता नहीं रहा : सुशील मोदी

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं को आइना दिखाया है| सुशील मोदी ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि ....
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोसी रेल महासेतु और किऊल ब्रिज का उद्घाटन करने के साथ रेल मार्ग के विद्युतीकरण और रेलवे क्षेत्र में 3000 करोड़ की जिन परियोजनाएँ शुरू कीं, उससे लाखों लोगों को रोजगार मिऌेगा।
यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहते यदि लालू प्रसाद चाहते तो ये काम दस साल पहले करा सकते थे, लेकिन उनकी रुचि रोजगार देने वाली परियोजनाएँ लागू करने में नहीं, रेलवे के होटलों के बदले पटना में जमीन लिखवाने में ज्यादा थी।
...................................
2. 06 जून 2003 को जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कोसी महासेतु की आधारशिला रखने आये थे, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी समारोह के मंच पर मौजूद थीं।
 उस पुरानी तस्वीर में राबड़ी देवी की मुद्रा से साफ है कि बिहार को मिलने वाली यह सौगात उन्हें अच्छी नहीं लग रही थी। वाजपेयी के अभिनंदन के समय वे मुँह फेरे बैठी दिख रही हैं।
लालू-राबड़ी को विकास- रोजगार और सड़क-महासेतु से कभी वास्ता नहीं रहा।
     2003 की वह तस्वीर सब-कुछ बयां करती है। 


Create Account



Log In Your Account