प्रधानमंत्री ने बिहार में ग्रामीण डिजिटल क्रांति का किया आगाज, मिली 14,258 करोड़ की सौगात : संजय

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार की चतुर्दिक उन्नति के लिए सतत प्रयत्नशील देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देकर बिहार को थई-थई कर दिया है।सौगात पाकर बिहारवासी फूले नहीं समा रहे हैं।

बिहार को आज मिली सौगात की पांचवीं क़िस्त पर बिहारवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि 15 दिनों के भीतर 14,258 करोड़ रुपये के सौगातों की पांचवीं किस्त है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जी ने बिहार में ग्रामीण डिजिटल क्रांति का आगाज किया। प्रधानमंत्रीजी ने राज्य के 45,995 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़नेवाली सेवाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने एनएचएआई की सड़क और पुल- पुलिया से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया।

सौगातों की बारिश के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल ने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त  करते हुए कहा कि  बिहार और बिहार के लोगों के प्रति प्रधानमंत्री जी का विशेष स्नेह रहा है। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही बिहार को विकास परियोजनाओं की सौगात देते रहे हैं , चाहे किसान उत्थान की बात हो, या फिर महिलाओं को धुएं से आजादी दिलाने की। प्रधानमंत्री जी ने 'सबका साथ सबका विकास' की अवधारणा को साकार कर दिखाया है। आज देश का हर वर्ग विकास की मुख्यधारा से जुड़ कर 'आत्मनिर्भर भारत' के पथ पर गतिमान है।एनडीए की सरकार जो कहती है वह करती है और जो करती है वही कहती है।

विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए डॉक्टर जायसवाल ने कहा कहा कि विधानसभा चुनाव में विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं है। यह बिना दूल्हे की बारात की तरह है। बिहार की जनता 15 साल के पहले के जंगल राज को नहीं भूली है। जब नरसंहारों का बोलबाला था। अपहरण उद्योग तेजी से चल रहा था। बिहार अपराधियों का सैरगाह बन चुका था। एनडीए की सरकार ने बिहार की अस्मिता को वापस लाया है। डॉ जायसवाल ने कहा कि कोरोना संकट ने विपक्ष का चेहरा बेनकाब कर दिया है। केंद्र और बिहार सरकार के सम्मिलित प्रयास का नतीजा है कि कोरोना अब हार के कगार पर है । लेकिन, इस महामारी में भी एक तरफ सरकार को रोना संक्रमण की रोकथाम में जुटी है। वहीं, विपक्ष लाशों की गिनती करने में लगा है। बिहार की जनता सब देख रही है और विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है।


Create Account



Log In Your Account