वर्क प्लेस पर यौन शोषण आम बात है: सनी लियोनी

रिपोर्ट: साभार

मुंबई : हॉलिवुड के मशहूर प्रड्यूसर हार्वी वीनस्टीन पर कई अभिनेत्रियों द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाने के साथ ही वर्क प्लेस पर हो रहे सेक्शुअल हैरसमेंट का मुद्दा इस वक्त चर्चे में है. खासतौर पर हॉलिवुड और बॉलिवुड में इस मुद्दे पर कई कलाकारों ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. इसी क्रम में नया नाम जुड़ गया है 'तेरा इंतजार' की स्टार जोड़ी का. 'जी हां ' बॉलिवुड स्टार सनी लियोनी और अरबाज खान ने यौन शोषण पर अपने विचार सार्वजनिक किये हैं.
Image result for sunny leon
अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम' को दिये एक इंटरव्यू में सनी लियोनी ने वर्क प्लेस पर हैरसमेंट का शिकार युवाओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि 'वर्क प्लेस पर यौन शोषण आम बात है. न केवल महिलाओं का बल्कि पुरुषों का शोषण भी आम बात हो चुका है. आगे सनी ने कहा कि मुझे लगता है कि उनमें अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ बोलने की ताकत जुटानी होगी. वह अपने बूते अपनी बात रखें और गलत व्यवहार के खिलाफ आवाज बुलंद करें. यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो चीजें कभी नहीं बदलेंगी.

वहीं 'तेरा इंतजार' के अभिनेता अरबाज खान ने मामले पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि ऐसी चीजे होती हैं और हर कोई इनसे अपने तरीके से निपटता है. फिल्म इंडस्ट्री, ऑफिस, वर्क प्लेस या घर, कहीं भी अगर आपके साथ ऐसा आपकी सहमति के बिना हो रहा है तो यह गलत बात है. आपको इसके विरोध में उतरना चाहिए. इसके खिलाफ लड़ाई करनी चाहिए. कोई भी यह नहीं कहेगा कि ऐसा होना स्वीकार्य है या ऐसी चीजें होनी चाहिए. अगर ऐसा कुछ भी होता है तो उसे एक्सपोज़ करना चाहिए और बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.


Create Account



Log In Your Account