विदेशी अखबारों में मोदी सरकार के बजट की तारीफ

रिपोर्ट: साभारः

देश ही नहीं विदेशी मीडिया में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के पहले पूर्ण आम बजट की जोरदार चर्चा रही है। कई अखबारों ने बजट की एकसुर में तारीफ की है। अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्तान और चीन समेत दुनिया भर के कई अखबारों ने इस पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। प्रसिद्ध अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसे भारत के विकास और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने वाला बजट करार दिया है। अखबार के मशहूर स्तंभकार एलेन बेरी के लेख में कहा गया है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐसा बजट पेश किय्रा, जिसमें सरकार राजकोषीय घाटे को कम करने को प्रतिबद्ध दिखाई पड़ती है। बजट से भारतीय अर्थव्यवस्था में बदलाव होने के साथ नौकरियों के अवसर भी पैदा होंगे। वहीं, प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स के आनलाइन संस्करण ने कहा है कि दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश हिंदुस्तान का बहुप्रतिक्षित बजट उसके बुनियादी विकास को तो बढ़ावा देगा ही, इससे निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।


Create Account



Log In Your Account