\'वायु प्रदूषण\' से चीन में हार साल मरते हैं 500,000 लो

रिपोर्ट: साभार

बीजिंग : चीन में वायु प्रदूषण पर आधारित एक डाक्यूमेंटरी में दावा किया गया है कि इस देश में वायु प्रदूषण के कारण हर साल करीब पांच लाख लोगों की मौत समयपूर्व हो जाती है. पूर्व सीसीटीवी एंकर चाई जिंग द्वारा तैयार एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. आलोचकों का कहना है कि उनके इस दावे के पीछे कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. इस डाक्यूमेंटरी में जमीनी स्तर पर पडताल और अधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं आम लोगों से साक्षात्कार के आधार पर यह दावा किया गया है. नासा से मिली उपग्रह की तस्वीरों से पता चलता है कि उत्तरी चीन में पिछले एक दशक के दौरान वायु की गुणवत्ता काफी खराब हुई है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री चेन झू के हवाले से कहा गया है कि चीन में हर साल वायु प्रदूषण से करीब पांच लाख लोगों की मौत समय से पहले हो जाती है.


Create Account



Log In Your Account