एक हफ्ते से नहीं दिखे पुतिन: प्रेमिका के साथ वक्त बिताने से लेकर मौत तक की अफवाह

रिपोर्ट: साभार

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सार्वजनिक तौर पर एक हफ्ते से नहीं देखा गया है। यही वजह है कि पुतिन को लेकर कई तरह की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं। कहा जा रहा है कि पुतिन अपनी ओलिंपियन प्रेमिका के मां बनने पर उनके साथ वक्त गुजार रहे हैं। स्विट्जरलैंड के अखबार बिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन स्विट्जरलैंड में अलीना काबायेवा के साथ हैं। रिपोर्ट में काबायेवा के बच्चे के जन्म देने की बात कही गई है। 32 साल की काबायेवा रूसी जिम्नास्ट रही हैं। उन्होंने 2004 के एथेंस ओलिंपिक में अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था। तलाकशुदा पुतिन ने काबायेवा के साथ अपने कथित रिश्ते की पुष्टि कभी नहीं की। अपुष्ट खबरों के मुताबिक, काबायेवा पुतिन के दो अन्य बच्चों की भी मां हैं। फ्लू, तख्तापलट और मौत की भी अफवाहें वहीं, कुछ अफवाहों में यह भी कहा गया है कि पुतिन को फ्लू हो गया है और वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं, अफवाह यह भी है कि पुतिन तख्तापलट का शिकार हो गए हैं और उन्हें क्रेमलिन में कैद कर दिया गया है। अजीबोगरीब अफवाहों का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता। 62 साल के पुतिन के मौत की भी अफवाह है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता की सफाई पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री एस. पेस्कोव ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति स्वस्थ हैं।


Create Account



Log In Your Account