जर्मनी का एयरबस ए320 फ्रांस में क्रैश, सभी 148 लोगों के मारे जाने की आशंका

रिपोर्ट: साभार

पेरिसः फ़्रांस के दक्षिणी आल्प्स पर्वत श्रृंखला के आस-पास एयरबस ए320 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. इस विमान में 142 यात्री तथा चालक दल के छह लोग सवार थे. इस विमान में 151 से 180 लोगों के बैठने की सुविधा है. स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर विमान आल्पस डी हॉट प्रोविंस के पास 6800 फीट की ऊंचाई पर अचानक रडार से गायब हो गया. हादसे के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. लेकिन खराब मौसम हादसे का कारण हो सकता है. बताया जा रहा है कि विमान करीब 20 साल पुराना था. फ्रांस के प्रधानमंत्री ने रायटर्स के हवाले से बताया कि इस हादसे में किसी भी यात्री के बचने की संभावना कम है.विमान का मलबा दक्षिणी फ्रांस के एक पहाडी गांव में देखा गया है. अधिकारी मलबे के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. यह विमान जर्मनी की एयरलाइन लुफ़्थांसा की सस्ती एयरलाइन सेवा जर्मनविंग्स का था. और यह बार्सिलोना और डसेलडोर्फ के बीच सेवा प्रदान करती है.


Create Account



Log In Your Account