गावस्कर बोले, गेल से बेहतर थी सचिन की \'डबल सेंचुरी\'

रिपोर्ट: sabhar

मंगलवार को वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऐसी ऐतिहासिक पारी खेली जिसे देखकर हर कोई उनका मुरीद हो गया। लेकिन लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर उन दिग्गजों में शामिल है जो सचिन की डबल सेंचुरी को गेल की पारी से ज्यादा बेहतर मानते है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का कहना है कि 2010 मे सचिन की पारी वाकई सबसे खास थी। उन्होंने वनडे में सबसे पहले सेंचुरी लगाई थी। उस वक्त उनकी पारी सच में ऐतिहासिक थी। उस वक्त सचिन बल्ले से आग उगल रहे थे। हालांकि गावस्कर ने गेल को उनकी डबल सेंचुरी पर बधाई दी है और कहा है कि गेल के लिए ऐसा कारनामा कोई बड़ी बात नहीं है। आपको बता दें कि 2010 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन ठोके थे। सह वनडे क्रिकेट की सबसे पहली डबल सेंचुरी थी। उसके बाद यह कारनामा वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा भी दोहरा चुके है। गेल डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज है। गेल ने मंगलवार को जिम्बाव्बे के खिलाफ खेलते हुए वर्ल्ड कप की पहली डबल सेंचुरी लगाई है।


Create Account



Log In Your Account