विश्वकप में भारत की बड़ी जीत, यूएई को नौ विकेट से हराया

रिपोर्ट: sabhar

पर्थ : आज भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को नौ विकेट से हराकर विश्वकप में बड़ी जीत दर्ज की. यह विश्वकप में भारत की लगातार तीसरी जीत है. विश्वकप के इतिहास में आज तक भारत लगातार तीन जीत दर्ज नहीं कर पाया था. आज यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया.लेकिन यूएई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक-एक कर सभी खिलाड़ी आउट हो गये. भारतीय गेंदबाजों ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पूल बी के लीग मैच में आज यहां कमजोर संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई ) को 102 रन पर ढेर कर दिया. वाका पर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए यूएई के बल्लेबाज पिछले दो मैचों की तरह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाले आक्रमण के सामने उसकी टीम 31.3 ओवर में आउट हो गयी. यह विश्व कप में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है.अश्विन ने 6.3 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिये. उन्होंने अपने कैरियर में पहली बार पारी में चार विकेट लिये. उन्हें उमेश यादव ( 15 रन देकर दो विकेट ), इस मैच से वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार ( 19 रन देकर एक विकेट ), इस सत्र की खोज मोहित शर्मा ( 16 रन देकर एक विकेट ) और रविंद्र जडेजा ( 23 रन देकर दो विकेट ) का अच्छा साथ मिला. वाका के विकेट को अपनी तेजी और उछाल के लिये जाना जाता है लेकिन धौनी ने अपनी धीमी गति के गेंदबाजों से अपने कमजोर प्रतिद्वंद्वी को चित किया जिसके बल्लेबाजों को अश्विन की गेंदों का कोई अनुमान नहीं था. वे अश्विन की सीधी गेंद और पारपंरिक आफ ब्रेक किसी को भी ढंग से नहीं खेल पाये. दूसरा को तो वे पढ़ ही नहीं पाये. पहले 20 ओवर में ही मैच नीरस बन गया था जब यूएई छह विकेट पर 54 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. यूएई के बल्लेबाजों के कुछ शाट देखकर लगा कि आखिर आईसीसी अगली बार से इसे दस टीमों का टूर्नामेंट क्यों बनाने जा रही है. भुवनेश्वर ने अमजद अली ( 4 ) को आउट करके शुरुआत की जिन्होंने हुक शाट खेलकर विकेट गंवाया. उनके साथी एंड्री बेरेंगर ने भी यादव की गेंद पर हुक शाट खेलकर विकेट गंवाया. इसके बाद अश्विन का जादू चला. उन्होंने कृष्ण कराटे ( चार) को लेग स्लिप में सुरेश रैना के हाथों कैच कराया जबकि शिखर धवन ने स्वप्निल पाटिल ( सात ) का शानदार कैच लपका. टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज खिलाडी खुर्रम खान ( 14 ) ने फुललेंथ गेंद पर स्वीप शाट खेलकर रैना को कैच दिया जिन्होंने लेग स्लिप से दौडकर पहली स्लिप में कैच लिया. फार्म में चल रहे शैमन अनवर ( नाबाद 35 ) ने यूएई की तरफ से सर्वाधिक रन बनाये. उन्होंने कोशिश की लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला. रोहन मुस्तफा के रुप में यूएई का छठा विकेट गिरा. मोहित शर्मा ने उन्हें पगबाधा आउट किया. जडेजा ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को नहीं टिकने दिया. मंजुला गुरुंग ( 10 ) दोहरे अंक में पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज थे. उन्होंने और अनवर ने आखिरी विकेट के लिए 31 रन जोडे जिससे टीम 100 रन के पार पहुंच पायी.


Create Account



Log In Your Account