धौनी के इंतजार में दिन गिन रही हैं पत्नी और बिटिया, साक्षी ने बेटी का फोटो ट्वीट किया

रिपोर्ट: साभार

महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी उनके साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गयी हैं, इसके पीछे दो कारण हैं. एक तो इस बार बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी और गर्लफ्रेंड को ले जाने की इजाजत नहीं दी, वहीं दूसरी बात यह है कि साक्षी मां बनने वाली थीं और उन्होंने छह फरवरी को एक बच्ची को जन्म दिया है. धौनी की बेटी का नाम जिबा रखा गया है. धौनी दंपती की यह पहली संतान है, लेकिन अबतक धौनी अपनी बेटी से नहीं मिल सके हैं. जब ऑस्ट्रेलिया में धौनी से यह पूछा गया था कि क्या वे विश्वकप छोड़कर बेटी से मिलने जायेंगे, तो उन्होंने कहा कि अभी मैं देश के लिए खेल रहा हूं. बाकी चीजें इंतजार कर सकती हैं, विश्वकप नहीं. धौनी की कही बातों के अनुसार साक्षी धौनी उनका इंतजार कर रही हैं. उन्होंने अपने ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट पर इस बात को ट्वीट किया है. वे उनके इंतजार में दिन गिन रहीं हैं. इस इंतजार में उनका साथ दे रही हैं, उनकी बिटिया जिबा.


Create Account



Log In Your Account