उन्‍नाव एक्‍सीडेंट मामले में अदालत ने ड्राइवर और क्लीनर की तीन दिन की रिमांड मंजूर की

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

उन्नाव दुष्कर्म केस की पीड़िता और उसके वकील के रायबरेली जाते समय हुए  सड़क हादसे से संबंधित मामले की सुनवाई आज लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में हुई| उन्‍नाव दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुए एक्‍सीडेंट मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। यह आदेश सीबीआई की स्‍पेशल कोर्ट नंबर 4 ने दिया| यह हादसा रायबरेली में 28 जुलाई को हुआ था। इसमें पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सीबीआई कोर्ट ने आरोपियों की 3 दिन की रिमांड कस्‍टडी सीबीआई को दी है। सीबीआई की टीम अब उनसे पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल का मुआयना भी करा सकती है। सीबीआई ने कोर्ट में याचिका दायर करके रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, अतुल सेंगर, वीरेंद्र उर्फ बउवा, विनीत मिश्रा, शैलेंद्र भी पूछताछ करने के लिए उनकी रिमांड मांगी थी.

इससे पहले बुधवार को भी सीबीआई ने घटनास्थल का मुआयना किया था। इस मामले में मंगलवार को सीबीआई ने विधायक कुलदीप सेंगर और उसके भाई समेत 10 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। यह मुकदमा सीबीआई ने दुष्कर्म पीड़िता के चाचा की तहरीर के आधार पर किया था। हादसे के बाद जेल में बंद पीड़िता के चाचा ने विधायक समेत अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।  इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट ने य‍ह सीबीआई की मांग पर यह आदेश दिया था कि उन्‍नाव रेप केस से जुड़े सभी 5 मामलों में से एक (उन्‍नाव एक्‍सीडेंट केस) को लखनऊ से दिल्‍ली नहीं शिफ्ट किया जाएगा. सर्वोच्‍च न्‍यायालय की ओर से यह रोक 15 दिनों तक लगाई गई है|

सीबीआई जल्द ही सीतापुर जेल में बंद विधायक कुलदीप सेंगर और उसके भाई से पूछताछ करेगी। रायबरेली एक्सीडेंट मामले में विधायक कुलदीप सेंगर और उसके भाई अतुल सेंगर से पूछताछ करने लिए सीबीआई कोर्ट ने इजाजत दे दी है। साथ ही सीबीआई ने आरोपियों से पूछताछ करने की दी है| 

हादसे में गंभीर रूप से घायल पीड़िता और उसके वकील का इलाज लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। प्रशासन ने ऐलान किया है कि दुर्घटना में घायल दोनों लोगों (रेप पीड़िता और उसके वकील) के इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।बुधवार को भाजपा ने विधायक सेंगर को पार्टी से निष्कासित कर दिया। सेंगर अभी सीतापुर की जेल में है।

 

 


Create Account



Log In Your Account