जल संकट एवं पर्यावरण पर मंडरा रहे खतरों के प्रति महिलाओं को किया गया आगाह

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा राजेन्द्र नगर स्थित महाराणा प्रताप भवन में सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में महिलाओं को भरपूर मनोरंजन मुहैया कराने के साथ-साथ जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति उन्हें जागरूक किया गया| पोस्टर प्रतियोगिता एवं नाट्य मंचन के जरिये जल ही जीवन है का सन्देश दिया गया|

इस सावन मिलन कार्यक्रम में महिला पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया जो अपनी लेखनी व अन्य माध्यमों के जरिये समाज के हर तबके की आवाज सरकार तक पहुंचाती रही हैं| महिला उद्यमियों के द्वारा स्टॉल भी लगाया गया था जहाँ रोजमर्रा के काम में आनेवाली सामग्रियों की खरीददारी अपनी जरूरत के अनुरूप महिलाओं ने की| इसमें 150 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया।

समिति की अध्यक्ष नीना मोटानी ने सावन मिलन कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि एक ही कैम्पस के अंदर यहाँ महिलाओं के लिए भरपूर मनोरंजन के साथ-साथ उन्हें बाजार भी मुहैया कराया गया| इसके अलावे जल संकट एवं पर्यावरण पर मंडरा रहे खतरों के प्रति महिलाओं को आगाह किया गया ताकि हमारा पर्यावरण संरक्षित रहे और भावी पीढ़ियों को जल संकट से नहीं जूझना पड़े| इसके अलावा इस सावन मिलन समारोह में महिला पत्रकारों को भी सम्मानित  किया गया| कार्यक्रम में शामिल लोगों को पोस्टर प्रतियोगिता एवं नाट्य मंचन के माध्यम से जल ही जीवन है  का संदेश दिया गया।

कोषाध्यक्ष उषा टिबरेवाल ने बताया कि इस सावन मिलन कार्यक्रम के आयोजन से जो राशि संग्रहित होगी उसका उपयोग रिमांड होम की बच्चियों की शिक्षा के सहायतार्थ खर्च किया जाएगा।

इस अवसर पर समिति की सचिव सुमिता छावछरिया, सुषमा गुटगुटिया, रेणु वार्ष्णेय, सुषमा गुटगुटिया, उर्मिला संथालिया, दया अग्रवाल, सरला छाबड़ा, किरण केडिया, प्रभा लाल, पूजा केडिया, रिमझिम सर्राफ, मीना अग्रवाल, पूनम मोर,  माला पोद्दार, कुमुद अग्रवाल, चंचल जैन सहित समिति से जुड़ी अन्य महिलायें उपस्थित थी|

 


Create Account



Log In Your Account