पाकिस्तान में गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी की बेटी को अगवा कर धर्म परिवर्तन कराया

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पाकिस्तानी कट्टरपंथियों ने गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी की बेटी को अगवाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसकी  मर्जी के खिलाफ एक मुस्लिम लड़के से उसका निकाह भी करा दिया। पुलिस को दी लिखी शिकायत में लड़की के परिजनों ने बताया कि 27 अगस्त की रात कुछ हथियारबंद लोग बंदूक की नोंक पर लड़की को बंधक बनाकर ले गए। शिरोमणि अकाली दल के विधायक मानजिंदर सिंह सिरसा ने लड़की के परिजन का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील करता हूं कि लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाएं। लड़की का भाई मनमोहन सिंह ने जारी किये गये वीडियो में कहा है कि अगवा लड़की मेरी बहन है। उसे धमकी दी गई है कि अगर इस्लाम कबूल नहीं किया तो भाई और पिता की हत्या कर दी जाएगी। मैं प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से मदद की अपील करता हूं।

वही पंजाब के सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से बात की है| कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने उनसे इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने को कहा है| कैप्‍टन अमरिंदर ने सिख लड़की का अपहरण कर उसे मुस्लिम बनाए जाने को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया है| मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले को पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री के सामने सख्‍ती से उठाने की अपील की है|

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत समय समय पर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ बुरे बर्ताव का मुद्दा उठाता रहता है। हमने शोषण, हिंसा, जबरन धर्म परिवर्तन कराने को लेकर चिंता जताई है। पाकिस्तान को अपने देश में रहने वाले अल्पसंख्यकों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने के कर्तव्य को निभाना चाहिए।


 

 


Create Account



Log In Your Account