पंचायती राज विभाग में कुल 4192 रिक्तियां, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 27 सितंबर तक भरे जा सकेंगे

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 28 अगस्त : रोजगार की तलाश में जुटे बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बिहार सरकार ने एक सुनहरा मौका प्रदान किया है| गौरतलब है कि नीतीश सरकार के सात निश्चयों में से दो निश्चय मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना का कार्यान्वयन पंचायती राज विभाग द्वारा किया जा रहा है। इन योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर धरातल पर उतारकर आमलोगों तक इसका लाभ पहुँचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पंचायती राज विभाग ने संविदा के आधार पर दो पदों पर 4 हजार से अधिक नियुक्तियां करने का फैसला लिया है।  

इसके लिए तकनीकी सहायक एवं लेखापाल सह आई.टी. सहायक पदों पर कुल 4192 रिक्तियां है। इस सन्दर्भ में पंचायती राज विभाग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट biharprd.bih.nic.in.पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन सभी पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है जिसकी अंतिम तारीख 27 सितंबर 2018 है। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट biharprd.bih.nic.in.पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन निर्धारित तिथि तक कर सकते हैं। 

कुल 4,192 रिक्तियों पर भर्ती के लिए दो पद  टेक्निकल असिस्‍टेंट (2096) और अकाउंटेंट-कम-आईटी असिस्‍टेंट (2096 ) निर्धारित हैं। अनारक्षित वर्ग  के पुरुष के लिए जहां आयु सीमा 37 साल निर्धारित की गई है वहीं अनारक्षित महिला वर्ग के लिए 40 साल उम्र सीमा है। पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) की आयु सीमा 40 साल निर्धारित है जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होगी। आयु की गणना 01 अगस्त 2018 को कट्ऑफ डेट मानकर की जाएगी। कार्मिक एवं प्रशासनिक (सामान्य प्रशासन) विभाग के संकल्प सं.-62, दिनांक 05.01.2007 के आलोक में विकलांगों को यथा संशोधित अधिकतम आयु सीमा अतिरिक्त विकलांगता के आधार पर अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट अनुमान्य है। इन पदों यथा तकनीकी सहायक के लिए 27,000 रुपये प्रति माह तथा लेखापाल सह आई.टी. सहायक के लिए 20,000 रुपये प्रति माह वेतन देय होगा।

लेखापाल-सह-आई.टी. सहायक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बी.कॉम होगी। बी.कॉम में प्राप्त प्रतिशत अंक इस प्रयोजनार्थ अंक माने जायेंगे। बी.कॉम के उपरांत एम.कॉम / सी.ए. करने वाले अभ्यर्थियों को 20 अंकों का बोनस दिया जाएगा। बी.कॉम में प्राप्त अंकों तथा उच्चतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची बनायी जाएगी। चयनित कर्मियों को तीन माह में कंप्यूटर दक्षता प्राप्त करनी होगी। तकनीकी सहायक के पद पर चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होगी। प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची बनायी जाएगी। कुल रिक्त पदों का आरक्षण कोटिवार 40 प्रतिशत पद राज्य के अधीन सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों से असैनिक डिप्लोमाधारी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होगा। मेधा सूची में समान अंक रहने पर अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

 


Create Account



Log In Your Account