लिट्रा वैली स्कूल में तीन दिवसीय "लिट्-फेस्ट" का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट: शिलनिधि

राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित लिट्रा वैली स्कूल में तीन दिवसीय (1 नवम्बर-3 नवम्बर 2018) "लिट् - फेस्ट" का आयोजन किया गया  है। महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों की भांति भांति की रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। तीन दिनों तक चलनेवाले इस लिट् फेस्ट में नॉटर्डेम एकेडमी, संत माइकल स्कूल, संत जोसेफ़ कॉन्वेंट्स, कार्मल हाई स्कूल, संत केरेन्स स्कूल, ओपन माइंड्स बिरला स्कूल, दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल, त्रिभुवन स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल समेत अन्य कई प्रतिष्ठित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।

दीप प्रज्ज्वलन एवं छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच इस तीन दिवसीय लिट् फेस्ट का भव्य शुभारंभ हुआ| उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल के सह प्राध्यापक सह संजीवनी हॉस्पिटल पटना के निदेशक डॉ० ज्ञानेंद्र सिंह तथा महावीर कैंसर संस्थान पटना के प्रशासनिक प्रभारी डॉ० ऋचा चौहान ने दीप जलाकर लिट् फेस्ट का विधिवत उद्घाटन किया| स्कूली बच्चों ने दुर्गा - स्तुति एवं शिव - तांडव पर आधारित नाट्य प्रस्तुत की। स्कूल बैंड ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया|

लिट्रा वैली स्कूल के प्राचार्य शरत कुमार सिंह ने लिट् फेस्ट में शामिल प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि लिट्रा वैली स्कूल ट्रॉफी जीत भी जाता है , तो पिछली बार की भांति इस बार भी ट्रॉफी दूसरे स्थान पर आनेवाले विद्यालय को ही प्रदान की जाएगी। मुख्य अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

डॉ० ऋचा चौहान ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अपना जीवन-अनुभव साझा किया| उन्होंने कहा कि हमे हार - जीत की परवाह किये बिना प्रतियोगिताओं का आनंद लेना चाहिए। लिट्रा वैली स्कूल के प्राचार्य ने मुख्य अतिथियों को स्मृति - चिह्न प्रदान किए।

तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के कई मुख्य आकर्षण थे -- नवरस ( हिंदी काव्य - पाठ), सरगम ( एकल गायन ), ऑफ़ द कफ़ ( अंग्रेज़ीआशुभाषण ), शूट इट (विज्ञापन चलचित्र ), रोबोटिक्स (रोबोट निर्माण ) , कल्पसृष्टि ( हिंदी कथा - लेखन ) एवं वीयर योर माइंड ( टी . शर्ट पेंटिंग ) |

‌नगर के जाने माने प्रातिष्ठानों में कार्यरत कुशल एवं दक्ष व्यक्तियों ने निर्णायक की भूमिका निभाई। किशोर केशव ( पत्रकार , अनुवादक , कवि , लेखक एवं वर्तमान समय में राष्ट्रीय सहारा, बिहार - झारखंड में कार्यरत ), (श्री किशोर सिन्हा (अखिल भारतीय आकाशवाणी के निदेशक ), मिनती चकलनवीस (अभिनय ), ए० वेंकट (राष्ट्रीय स्तर के विज्ञापन - निर्माता ) आदि प्रख्यात हस्तियों ने अपना अमूल्य समय दिया।

‌आयोजन का समापन शनिवार , 3 नवम्बर को होगा। समापन समारोह में विजेताओं के नाम उद्घोषित किए जाएँगे एवं प्राप्तांकानुसार विजेता विद्यालय को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

 

 


Create Account



Log In Your Account