कृष्णा सिविल सर्विसेज एकेडमी का पटना में हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

डॉ.प्रियंका ने खोला सिविल सर्विसेज तैयारी के लिए पटना के सरिस्ताबाद में कृष्णा सिविल सर्विसेज एकेडमी 

जिंदगी को नई उड़ान देने के लिए लोग नित्य नए प्रयोग करते हैं। होना भी लाजिमी है और समाज में महिला किसी काम को करने के लिए आगे आए तो यह किसी मिसाल से कम नहीं है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है  डॉ. प्रियंका ने। दरअसल डॉ. प्रियंका अपने जीवन में जिस मुकाम को किसी वजह से पा न सकीं, लेकिन उनकी चाहत है कि आने वाली पीढ़ी और आज की युवा पीढ़ी की उनकी मंजिल तक पहुंचानें में कोई कसर उनसे न छूट जाए। इसके लिए पटना के सरिस्ताबाद (बाइपास, एनएच-30) पर कृष्णा सिविल सर्विसेज एकेडमी का उन्होंने ओपन किया है, जिसका उद्घाटन नेशनल हाईवे के चेयरमैन बहादूर प्रसाद ने किया।

इस संबंध में डॉ. प्रियंका ने बताया कि बिहार हिंदी माध्यम से यह संस्थान तैयारी करवायी जाएगी। इस संस्था की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसको डॉ. प्रियंका खुद ही प्रशिक्षण प्रदान करेंगी। इनके इस जज्बे से समाज को एक नई दिशा तो मिलेगी ही, यह एक महिलासशक्तिकरण की मिसाल भी कायम होगी। आगे उन्होंने कहा कि दिल में लगन और ईमानदार कोशिश की जाए तो किसी भी कीमत पर मंजिल को पाया जा सकता है। हमारा उद्देश्य आपको मार्गदर्शन करना है और आप युवाओं को इसके लिए दिल से मेहनत करनी है। फिर क्या आपके कैरियर में जो भटकाव औऱ रुकावटें आ रही हैं उसको कृष्णा सिविल सर्विसेज एकेडमी की डॉयरेक्टर दूर कर सही मुकाम तक पहुंचाने में मदद करेंगी।

 


Create Account



Log In Your Account