अमेरिका की दुगनी आबादी से अधिक लोगों को निशुल्क अनाज देगी केंद्र सरकार: राजीव रंजन  

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना को फिर से शुरू किये जाने का स्वागत करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ कोरोना संकट के दुसरे प्रसार को देखते हुए मौजूदा सरकार एक साथ कई मोर्चों पर सक्रिय है। एक तरफ जहां एक तरफ जहां टीकाकरण, ऑक्सीजन व दवाइयों की सप्लाई का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने का काम भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक बड़ा कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून महीने में देश के सभी राशनकार्ड धारकों को 5 किलो अनाज देने का निर्णय लिया है। इस पर केंद्र सरकार कुल 26 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस योजना का लाभ देश की 80 करोड़ जनता, यानी अमेरिका की आबादी से दुगने से भी अधिक लोगों मिलेगा”।

श्री रंजन ने कहा “ इसके पहले पिछले साल कोरोना संकट काल में जब पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था तब इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का ऐलान किया गया था। इसके तहत देश के 80 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को अप्रैल से लेकर नवंबर 2020 तक यानी 8 महीने के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त दिया गया था। इस पर डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च आया था। इसके साथ ही 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए थे। जनता के बीच इस योजना की लोकप्रियता और इससे उन्हें हुए सीधे लाभ को देखते हुए ही सरकार ने इसे अगले दो महीने के लिए फिर से लागू करने का निर्णय लिया है.।”

उन्होंने कहा “ आपदा के इस दौर में विपक्षी पार्टियों का रवैया सबसे ज्यादा निराश करने वाला रहा है। ऐसी गंभीर परिस्थिति में बेवजह की राजनीति करने से बाज नहीं आने वाले इन दलों ने यह साबित कर दिया है कि इनके लिए अपना हित, देश और जनता के हितों से कहीं ज्यादा है। पिछले पूरे लॉकडाउन में जनता को राहत पहुँचाने में इनकी सहभागिता शून्य रही, लेकिन राजनीतिक स्टंट करने में यह सबसे आगे दिखे। इस बार भी इनका यही रवैया है। इन्हें यह समझना चाहिए कि यह वक्त कोरोना से लड़ने का है, एक-दुसरे से नहीं इससे न केवल जनता गुमराह होती है बल्कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे सेवा कार्यों में भी बाधा पहुंचती है इसलिए एक दुसरे पर टीका-टिप्पणी छोड़ सभी दलों को पूरी एकजुटता से इस महामारी के खिलाफ मोर्चाबंदी करनी चाहिए”।

 


Create Account



Log In Your Account