PM मोदी ने रखी नए संसद भवन की आधारशिला, कहा - वो दिन दूर नहीं जब दुनिया कहेगी ‘इंडिया इज़ मदर ऑफ डेमोक्रेसी’.

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी। वर्तमान संसद भवन की आधारशिला 12 फरवरी, 1921 को ब्रिटेन के ड्यूक आफ कनॉट ने रखी थी। नये संसद भवन के निर्माण पर 971 करोड़ रुपये की लागत आएगी जो पुराने संसद भवन से 17,000 वर्गमीटर बड़ा होगा और इसका निर्माण 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में किया जाएगा। इसके निर्माण का प्रस्ताव उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू एवं लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 5 अगस्त 2019 को किया था। शिलान्यास के दौरान सर्वधर्म पार्थना सभा का आयोजन भी किया गया। नये संसद भवन का निर्माण कार्य भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ तक पूरा कर लिया जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और मील का पत्थर साबित होगा| देश में अब भारतीयता के विचारों के साथ नई संसद बनने जा रही है, हम देशवासी मिलकर संसद के नए भवन को बनाएंगे| जब भारत अपनी आजादी के 75वें साल का जश्न मनाएगा, तब संसद की इमारत उसकी प्रेरणा होगी| पीएम मोदी ने कहा कि मैं वो पल कभी नहीं भूल सकता, जब पहली बार 2014 में पहली बार मैं संसद भवन में आया था तब मैंने सिर झुकाकर नमन किया था| मौजूदा संसद भवन ने आजादी का आंदोलन, स्वतंत्र भारत, आजाद सरकार की पहली सरकार, पहली संसद, संविधान रचा गया| 

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि देश में लोकतंत्र क्यों सफल है| दुनिया में 13वीं शताब्दी में मैग्नाकार्टा से पहले ही 12वीं शताब्दी में भगवान बसवेश्वर ने लोकसंसद की शुरुआत कर दी थी| पीएम ने बताया कि दसवीं शताब्दी में तमिलनाडु के एक गांव में पंचायत व्यवस्था का वर्णन है| उस गांव में आज भी वैसे ही महासभा लगती है, जो एक हजार साल से जारी है| पीएम ने बताया कि तब भी नियम था कि अगर कोई प्रतिनिधि अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं देगा तो वो और उसके रिश्तेदार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे| 

गौरतलब है कि वर्ष 2024 तक निर्मित होनेवाली यह नयी इमारत भूकंप रोधी होगी जिसमें एक साथ 1224 सांसद बैठ सकेंगे जहाँ प्रत्येक सांसद के लिए 40 वर्गमीटर का दफ्तर उपलब्ध रहेगा| नये संसद भवन का डिजाइन अहमदाबाद के मेसर्स एचसीपी डिजाइन और मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है और इसका निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की ओर से किया जायेगा। नये भवन को सभी आधुनिक ऑडियो-वीडियो संचार सुविधाओं और डाटा नेटवर्क प्रणालियों से सुसज्जित किया जायेगा। नये संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था जबकि राज्य सभा कक्ष में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

 

 

 


Create Account



Log In Your Account